राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई से नाराज पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी भूख हड़ताल पर बैठे
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई ‘‘धृष्टता, अलोकतंत्र और बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकारों को रौंदने का स्पष्ट प्रयास’’ है।
पुडुचेरी। हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ पुलिस के ‘‘लापरवाह’’ व्यवहार से नाराज पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनके साथी मंत्रियों ने शुक्रवार को यहां भूख हड़ताल की। पुडुचेरी कांग्रेस प्रमुख ए वी सुब्रमण्यम ने भूख हड़ताल का नेतृत्व किया। कांग्रेस की युवा और छात्र शाखाओं के प्रतिनिधिमंडलों ने राष्ट्रीय दल द्वारा आहूत प्रदर्शन में भाग लिया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सुबह आठ बजे शुरू हुई भूख हड़ताल शाम पांच बजे तक चलेगी। नारायणसामी ने राहुल, प्रियंका के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई की बृहस्पतिवार को भी आलोचना की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई प्रदेश के हिटलर राज और जंगल राज को दर्शाती है।’’
Shri @RahulGandhi and Smt @priyankagandhi went to meet Hathras rape and murdered victim’s family in UP were stopped in national highways taken to preventive custody. This clearly shows Hitler Raj- jungle Raj in UP Allow Rahul and Priyanka to meet victim family #HathrasCase
— V.Narayanasamy (@VNarayanasami) October 1, 2020
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई ‘‘धृष्टता, अलोकतंत्र और बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकारों को रौंदने का स्पष्ट प्रयास’’ है। गौरतलब है कि राहुल, प्रियंका और उनकी पार्टी के करीब 150 कार्यकर्ताओं को निषेधाज्ञा के कथित उल्लंघन के लिए बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा में उस समय कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया था, जब वे कथित सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस जा रहे थे। गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। लड़की को रीढ़ की हड्डी में चोट और जीभ कटने की वजह से पहले उसे अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल लाया गया था, जहां मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गई थी।
#JusticeForIndiasDaughters
— INC PUDUCHERRY (@INCPuducherry) October 2, 2020
Hunger strike protest organized by the @INCPuducherry against the manhandling of @RahulGandhi ji by @Uppolice, while he is on his way to console the rape victim family. #HathrasHorror pic.twitter.com/peG0Ncc5W8
अन्य न्यूज़