नागरिकता कानून का विरोध: अहमदाबाद में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, 20 लोग हिरासत में
सीएए और एनआरसी के खिलाफ सरदार बाग में 200 से 300 लोग जुटे थे। कुछ संगठनों ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद बंद का आह्वान किया था। इसके मद्देनजर सिटी पुलिस ने बुधवार को कहा था कि 19 दिसंबर को रैली या प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गयी।
अहमदाबाद। नागरिकता (संशोधन) कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ अहमदाबाद के सरदार बाग इलाके में जुटे कुछ लोगों पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को लाठीचार्ज किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इकट्ठा करीब 200 प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया गया क्योंकि एकत्र हुए लोगों ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी। उन्होंने बताया कि 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।
You cannot silence savaso karod deshwasi.@narendramodi
— Rishabh (@rishabhisleepin) December 19, 2019
This is #Ahmedabad!
We the People.
Via @krishn_a_dhaduk pic.twitter.com/Uk3NGMayZS
निरीक्षक एम एम नायब ने बताया, ‘‘हमने इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने उन्हें हटाया। हमने 20 लोगों को हिरासत में भी लिया।’’ माकपा, भाकपा सहित वाम दलों और उनसे जुड़े संगठनों ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (डीएसओ) और एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने प्रदर्शन का आयोजन किया।
इसे भी पढ़ें: CAA प्रदर्शन: महबूबा मुफ्ती का आरोप, भाजपा ने देश की हालत कश्मीर जैसी कर दी
ऑल इंडिया डीएसओ के सदस्य भविक राजा ने कहा, ‘‘हालांकि हमने आधिकारिक तौर पर इस प्रदर्शन की अनुमति ली थी लेकिन अंतिम समय में इसे रद्द कर दिया गया। हालांकि हमने घोषणा की थी कि हम आज अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। सीएए और एनआरसी के खिलाफ सरदार बाग में 200 से 300 लोग जुटे थे।’’ कुछ संगठनों ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद बंद का आह्वान किया था। इसके मद्देनजर सिटी पुलिस ने बुधवार को कहा था कि 19 दिसंबर को रैली या प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गयी।
अन्य न्यूज़