ग्वालियर जिला प्रशासन की कार्यवाही, सरकारी जमीन बेंचने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर
दिनेश शुक्ल । Feb 18 2021 3:02PM
तहसीलदार शिवानी पांडेय कुशवाह कॉलोनी गुढ़ा-गुड़ी का नाका लश्कर क्षेत्र के निवासी कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुंचकर शिकायत की थी कि हमारे नाम से आवासीय जमीन के कागजात होने के बाबजूद हमें बेदखली के नोटिस मिले हैं।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में भोली-भाली जनता को शासकीय माफी औकाफ की जमीन को आवासीय प्लाट के रूप में छलपूर्वक बेचने वाले वाले नौ आरोपितों के खिलाफ बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
इसे भी पढ़ें: सीधी बस दुर्घटना में अभी तक 51 शव बरामद, 3 लोग अभी भी लापता
दरअसल, मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में एकतापुरी हरिजन बस्ती के पास गुढ़ी निवासी कुछ फरियादी पहुंचे थे। इन फरियादियों द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन की प्रारंभिक जाँच में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को जमीन संबंधी इस धोखाधड़ी का पता चला था। उन्होंने इस प्रकरण से संबंधित आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश तहसीलदार शिवानी पांडेय को दिए थे। इसी परिपालन में पुलिस थाना माधौगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इसे भी पढ़ें: खेत में मिला विधायक प्रतिनिधि का रक्तरंजित शव, परिजनों को हत्या की आशंका
तहसीलदार शिवानी पांडेय कुशवाह कॉलोनी गुढ़ा-गुड़ी का नाका लश्कर क्षेत्र के निवासी कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुंचकर शिकायत की थी कि हमारे नाम से आवासीय जमीन के कागजात होने के बाबजूद हमें बेदखली के नोटिस मिले हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उनके आवेदन की जांच की तो पता चला कि इन लोगों को भूमाफियाओं ने छलपूर्वक सरकारी जमीन के प्लाट बेंचे हैं। इस प्रकार की धोखाधड़ी का पता चलने पर कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि इस प्रकरण की बारीकी से जाँच-पड़ताल करें और पुख्ता साक्ष्यों के साथ सरकारी जमीन बेचने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ। कलेक्टर ने जन-सुनवाई में फरियाद लेकर आए लोगों को भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी को न्याय दिलाया जायेगा।
इसे भी पढ़ें: दिशा रवि की रिहाई को लेकर भोपाल में गैस पीड़ित संगठन का प्रदर्शन
तहसीलदार शिवानी पांडेय ने बताया कि शासकीय जमीन बेचने वाले नौ आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनमें पुरुषोत्तम कुशवाह, लक्ष्मण सिंह, भगवानदास, छोटे सिंह, पूरन सिंह, बाबू सिंह , नवल सिंह, चन्द्रकला पत्नी जीवनलाल व मुन्नी पत्नी रामसिंह कुशवाह सभी निवासी एकतापुरी कॉलोनी हरिजनबस्ती के पास गुढ़ी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: नकली पुलिस बनकर सराफा व्यापारी के साथ धोखाधडी, नगदी सहित आभूषण लेकर हुए फरार
उन्होंने बताया कि प्रकरण की छानबीन में पता चला है कि लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को भू-माफियाओं ने छल पूर्वक सरकारी जमीन बेचकर ठगा है। जिन लोगो को सरकारी जमीन बेची गई है उनमें श्रीनिवास चौरसिया, श्रीमती रंजना जाधव, श्रीमती रामदेवी, श्रीमती अर्चना किरार, श्रीमती वंदना गुप्ता, सर्वश्री रनवीर सिंह, मंगल सिंह, बाला साहब, केदार सिंह, लायक सिंह, रविन्द्र सिंह, विनोद सिंह, शाही सक्सेना, अरनज बोरसे, सुनील सिंह व सीताराम धाकड़ सभी निवासी एकतापुरी कॉलोनी हरिजन बस्ती के पास गुढ़ी शामिल हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़