खेत में मिला विधायक प्रतिनिधि का रक्तरंजित शव, परिजनों को हत्या की आशंका

Bloodied body of MLA representative
दिनेश शुक्ल । Feb 18 2021 2:28PM

महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित के प्रतिनिधि घनश्याम पटेल खेती-बाड़ी का काम भी करते थे। वे रोजाना की तरह मंगलवार की रात भी फसलों की रखवाली करने के लिए खेत में गए थे

छतरपुर। मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित के प्रतिनिधि घनश्याम पटेल का शव उनके खेत में बरामद हुआ है। उनकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका-मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी मिलते ही एडीओपी कमल कुमार जैन भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

 

इसे भी पढ़ें: मृगनयनी का साँची अंगौछा मध्य प्रदेश की पहचान- श्रीधर पराड़कर

जानकारी के मुताबिक, जिले के महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित के प्रतिनिधि घनश्याम पटेल खेती-बाड़ी का काम भी करते थे। वे रोजाना की तरह मंगलवार की रात भी फसलों की रखवाली करने के लिए खेत में गए थे, लेकिन बुधवार सुबह वे वापस घर नहीं पहुंचे तो परिजनों खेत में पहुंचकर देखा, जहां उनका रक्त-रंजित शव पड़ा हुआ था। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

इसे भी पढ़ें: एमपी मेट्रो रेल का नया लोगो बनेगा मेट्रो की पहचान- भूपेन्द्र सिंह

पुलिस का कहना है कि घनश्याम पटेल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। इधर, जानकारी मिलते ही एसडीओपी कमल कुमार जैन घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित भी घटनास्थल पर पहुंचे। हालंकि धनश्याम पटेल की हत्या किसने की और क्यों की यह अभी तक पहेली ही बना हुआ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़