प्रियंका बोलीं, देश के विकास के लिये होनी चाहिये राजनीति
प्रियंका ने कहा कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है वह देश के गरीबों, किसानों के लिये काम करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी
मिर्जापुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि राजनीति देश के विकास के लिये होनी चाहिये। प्रियंका ने मंगलवार की शाम मिर्जापुर में चंद्रिका धाम पर आयोजित चौपाल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा नीत राजग सरकार ने देश के विकास के लिये कुछ नही किया। उन्होंने कहा ‘‘इस सरकार ने केवल लालीपॉप दिया है। कांग्रेस सरकार ने सबसे बड़ा रोजगार गारंटी कार्यक्रम मनरेगा दिया लेकिन अब मजूदरों की जगह पर मशीनें काम कर रही हैं।
Priyanka Gandhi Vadra, Congress General Secretary for UP east, in Chunar, Mirzapur: They talk of patriotism. Is there anyone here who is not a patriot? You're patriots who will save this country from those people. You'll protect this country&shoulder its responsibility.(19.03.19) pic.twitter.com/fLMVI2dLNg
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2019
प्रियंका ने कहा कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है वह देश के गरीबों, किसानों के लिये काम करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा था कि भाजपा सरकार के विकास के रिपोर्ट कार्ड के दावों को खोखला बताते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कहा कि जमीनी वास्तविकता बिल्कुल अलग है और जहां तक भाजपा पिछले 70 साल की बात करती है तो इसकी भी एक एक्सपायरी डेट होती है।
अन्य न्यूज़