ममता के मीम मामले में SC में कल सुनवाई, न्यायिक हिरासत में प्रियंका
लोकसभा चुनाव के इस दौर में लोकतंत्र और संविधान पर खतरा का हवाला देते हुए भाजपा का डर दिखा वोट मांग रही ममता बनर्जी के बंगाल में सीएम का मीम सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली भाजपा की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को ममता बनर्जी की बनावटी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
नई दिल्ली। लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी क्या होती है, इसका अनुभव एक प्रोफेसर ने साल 2012 में सोशल मीडिया पर टीएमसी और ममता बनर्जी से संबंधित कार्टून शेयर करते वक्त किया था। इसके लिए कोलकाता के प्रोफेसर को न सिर्फ जेल जाना पड़ा था बल्कि टीएमसी का हमला भी झेलना पड़ा था। यह तो हुई गुजरे दौर की बात लेकिन बात अगर वर्तमान की करे तो पश्चिम बंगाल में ऐसा ही एक और वाक्या देखने को मिला जब पुलिस ने बंगाल की सीएम की एक बनावटी तस्वीर पोस्ट करने के लिए प्रियंका शर्मा नामक लड़की को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद युवती ने अपनी गिरफ्तारी के विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और मामले पर कल सुनवाई होगी।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री को थप्पड़ मारने वाली बात पर ममता की सफाई, यू-टर्न लेकर पलटी जुबान
If you vote for BJP in West Bengal, you will be killed.
— Apurb K Choudhary 🇮🇳 (@beingAPU) May 11, 2019
If you Chant 'Jai Shri Ram' you will be in Jail.
If you make cartoon on @MamataOfficial , you will be in Jail.
Hitler Didi at her best.#ISupportPriyankaSharma#shame @AITCofficial #gundaraaj @BJP4India pic.twitter.com/ukhH7s9WGw
इसे भी पढ़ें: अगर मोदी फिर से जीते तो देश में नहीं रहेगा लोकतंत्र: ममता बनर्जी
Supreme Court agrees to hear tomorrow the plea filed by Priyanka Sharma, BJP youth wing worker who was arrested for sharing a morphed picture of West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee. (file pic). pic.twitter.com/jNAQwZ96gp
— ANI (@ANI) May 13, 2019
अन्य न्यूज़