Chhattisgarh: बस्तर में प्रियंका गांधी ने भूपेश बघेल सरकार की तारीफ की, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

Priyanka Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Apr 13 2023 4:05PM

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह एक ब्रांड बन गया है - चाहे वह पर्यटन में हो या हस्तकला में या स्कूलों में या वनोपज के लिए एमएसपी में या फिल्म शूटिंग में। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बस्तर प्रसिद्ध हो गया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। बस्तर में प्रियंका गांधी ने आदिवासी समुदायों के लिए राज्य सरकार की योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जबरजस्त तरीके से निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन की शुरूआत में कहा कि आज पूरे छत्तीसगढ़ में जो नारा गूंज रहा है, वह खोखला नारा नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे कम बेरोजगारी दर है। यहां अधिकतम वन अधिकार प्रदान किए गए हैं। गांधी ने कहा कि 60 से ज्यादा उत्पादों पर आपको सबसे ज्यादा MSP दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य मॉडल विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस-NCP के विधायक हमारे संपर्क में हैं, देवेंद्र फडणवीस बोले- सही समय पर पार्टी में होंगे शामिल

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह एक ब्रांड बन गया है - चाहे वह पर्यटन में हो या हस्तकला में या स्कूलों में या वनोपज के लिए एमएसपी में या फिल्म शूटिंग में। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बस्तर प्रसिद्ध हो गया है। इसका मतलब है कि आपकी सरकार आपकी ताकत के लिए काम कर रही है और आपके भरोसे को नहीं तोड़ रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि इससे पहले 15 साल आपने बीजेपी का शासन देखा। आपने उन पर भरोसा किया। लेकिन वे लोग आपके भरोसे पर खरा नहीं उतरे। प्रियंका ने कहा कि यहां भय, भूख और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार था। आपकी जमीन छीन ली गई। आपको हथकड़ी लगाई गई थी। घोटाले के बाद घोटाला हुआ। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualification: दोषी ठहराए जाने से राहुल को हुई अपूरणीय क्षति, मोदी सरनेम मामले में याचिका पर सूरत कोर्ट में सुनवाई

अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि आपको 'निर्भर' बनाया गया था, 'आत्मनिर्भर' नहीं। आपको ऐसी योजनाएं नहीं दी गईं जो आपको आत्मनिर्भर बनातीं। उन्होंने कहा कि आपको सरकार के भरोसे बनाया गया। भाजपा सरकार ने आपके आत्मविश्वास को चकनाचूर कर दिया। आपकी अनदेखी की गई। इन 5 सालों में कांग्रेस ने आपका गौरव बहाल किया है। उन्होंने कहा कि जबसे यहां हमारी सरकार आई है, तबसे राज्य में खूब तरक्की हुई है। मुझे ख़ुशी है कि प्रदेश की तरक्की में हमारी बहनों को भी हिस्सा मिला है। मैं आप सबको बधाई देती हूं क्योंकि आपको 129 करोड़ की सौगात मिलने जा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल BJP सरकार रही। तब बस्तर से बाहर के लोग बस्तर आने और छत्तीसगढ़ से बाहर के लोग छत्तीसगढ़ आने से डरते थे, क्योंकि नक्सलियों का खौफ था। BJP सरकार में निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर जेल भेजा गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़