'लोगों की समस्याएं महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी', प्रियंका ने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कही यह बात

Priyanka Gandhi
ANI
अंकित सिंह । May 2 2023 6:53PM

प्रियंका गांधी ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने (भाजपा) कर्नाटक में 3.5 साल सरकार चलाई लेकिन न तो वे अपना चेहरा दिखा पा रहे हैं और न ही वे आपके सामने बोल पा रहे हैं। उन्होंने साफ तरौ पर कहा कि यहां बदलाव जरूर आएगा।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा नेताओं को चुनौती दी है। कर्नाटक चुनाव प्रचार में के दौरान उन्होंने कहा कि मैं पीएम, मंत्रियों और भाजपा के नेताओं को चुनौती देती हूं कि वे किसी भी राज्य में कम से कम एक चुनाव लोगों के मुद्दों और उनकी समस्याओं पर लड़ें जहां वे अतीत के बारे में बात नहीं करते हैं या लोगों को आपस में नहीं लड़ाते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लोगों की समस्याएं महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि आतंकवाद एक बड़ी समस्या है और कई लोग आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं लेकिन मोदी से सवाल किया कि कर्नाटक चुनाव में आतंकवाद एक मुद्दा कैसे है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka: फिर शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा और कांग्रेस, जानें क्या हैं इनकी मांग

प्रियंका गांधी ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने (भाजपा) कर्नाटक में 3.5 साल सरकार चलाई लेकिन न तो वे अपना चेहरा दिखा पा रहे हैं और न ही वे आपके सामने बोल पा रहे हैं। उन्होंने साफ तरौ पर कहा कि यहां बदलाव जरूर आएगा। प्रियंका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के दौरान बेरोजगारी, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि जैसी लोगों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय 'बेकार' की बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि एक चुनाव में, मतदाताओं की समस्याओं को सुना जाना चाहिए और मतदाताओं को बताया जाना चाहिए कि एक पार्टी उनकी समस्याओं का समाधान कैसे करेगी।

इसे भी पढ़ें: Karnataka: कांग्रेस के गारंटी पर अमित शाह का तंज, बोले- जिस पार्टी की खुद की क्रेडिबिलिटी ना हो उसपर विश्वास कौन करेगा

इससे पहले प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी द्वारा गालियों के संबंध में टिप्पणी पर कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह की बातों को झेलने का साहस दिखाना चाहिए। प्रियंका ने प्रधानमंत्री को अपने भाई राहुल गांधी से सीख लेने की भी सलाह दी जो ‘‘देश की खातिर गोली खाने को तैयार हैं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ‘जहरीले सांप’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने शनिवार को कहा कि अब तक पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं। वाद्रा ने प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘कम से कम वे (91 गालियां) एक चीज में फिट बैठ रहे हैं, अगर आप उनके द्वारा मेरे परिवार को दी गई गालियों को देखें और अगर हम सूची तैयार करना शुरू कर दें तो हम एक के बाद कई किताबें प्रकाशित करा सकते हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़