Spicejet के विमान की आपात लैंडिंग को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को पत्र, कहा- एक ही एयरलाइन के साथ ये 8वीं घटना

Priyanka Chaturvedi
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 14 2022 7:12PM

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अपने पत्र दिनांक 13 जून, 2022 में आपने मुझे डीजीसीए द्वारा की गई जांच/कार्रवाई से अवगत कराया था। आश्वासन मिलने के बाद भी वही घटनाएं लगातार हो रही हैं, एक ही एयरलाइन के साथ यह 8वीं घटना है। डीजीसीए द्वारा स्पॉट चेक और जांच के बावजूद पूर्व में की गई कार्रवाई की अपर्याप्तता को देखते हुए।

गोवा से आ रहे स्पाइसजेट के एक विमान की 12 अक्टूबर को रात हैदराबाद हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि विमान में कुल 86 यात्री सवार थे। अब इस मामले में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय विमानों की आपात लैंडिंग से जुड़ी घटनाओं के संबंध में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। सांसद चतुर्वेदी ने अपने पत्र में कहा कि मैं यह पत्र एक एयरलाइन द्वारा सुरक्षा और आपातकालीन प्रोटोकॉल के गैर-अनुपालन की एक और घटना को आपके संज्ञान में लाने के लिए लिख रहा हूं। 12 अक्टूबर, 2022 को, Q400 गोवा-हैदराबाद स्पाइसजेट विमान की केबिन में धुआं भर जाने के बाद आपातकालीन लैंडिंग हुई थी। यदि आपको याद हो तो मैंने पहले भी इसी तरह की अन्य घटनाओं से उत्पन्न सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में अपने पत्र दिनांक 09 मई, 2022 के माध्यम से और साथ ही परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के रूप में पहले भी मुद्दा उठाया था। 

इसे भी पढ़ें: 'अब भगवान से करो प्रार्थना...' जब SpiceJet विमान में आई तकनीकी खराबी के बाद यात्रियों से बोले क्रू मेंबर्स

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अपने पत्र दिनांक 13 जून, 2022 में आपने मुझे डीजीसीए द्वारा की गई जांच/कार्रवाई से अवगत कराया था। आश्वासन मिलने के बाद भी वही घटनाएं लगातार हो रही हैं, एक ही एयरलाइन के साथ यह 8वीं घटना है। डीजीसीए द्वारा स्पॉट चेक और जांच के बावजूद पूर्व में की गई कार्रवाई की अपर्याप्तता को देखते हुए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा रखने वाली एयरलाइनों द्वारा उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक और उचित कार्रवाई करें।

इसे भी पढ़ें: तकनीकी खराबी के कारण गोवा के समुंदर में क्रैश हुआ MIG 29K, पायलट सुरक्षित

बता दें कि 12 अक्टूबर को फ्लाइट गोवा से हैदराबाद आ रही थी, तभी पायलट ने कथित तौर पर परेशानी महसूस की और इमरजेंसी लैंडिंग की। अधिकारियों ने कहा कि विमान में धुएं के कारण एक महिला यात्री बीमार पड़ गई और उसे चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। पता चला कि उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच, विमान की आपातकालीन लैंडिंग के कारण कुछ अन्य उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। इनमें छह घरेलू, दो अंतरराष्ट्रीय और एक मालवाहक विमान हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़