पाकिस्तानी राष्ट्रीय दिवस पर क्यों दी थी मोदी ने इमरानको शुभकामना, बताये PMO-कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा कि मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामना भेजी है, क्या यह सही है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बात की पुष्टि करने को कहा है कि क्या पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बीच शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ है। भारत ने यहां पाकिस्तान उच्चायोग में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा कि मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामना भेजी है, क्या यह सही है।
What is not surprising is the hypocrisy of this govt which shamelessly politicises national security:
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) March 22, 2019
-Pak PM invited for Modiji swearing in
-Saree Shawl Diplomacy
-Uninvited stopover at Pak PM’s family celebrations
-ISI investigates Pathankot
-NSAs meet secretly in Bangkok pic.twitter.com/T1paXH5wbw
उन्होंने ट्विटर पर पूछा, ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि भारत का पीएमओ स्पष्ट करेगा कि इमरान खान ने जो ट्वीट किया है वह उनके बीच हुए शुभकामना संदेश के आदान-प्रदान का सही वर्जन है या फिर उनके बीच शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ भी है, विशेषकर तब जब भारत में सरकार ने उनके एक कार्यक्रम का बहिष्कार किया हो। राष्ट्र यह जानना चाहेगा...।’’
इसे भी पढ़ें: प्रियंका चतुर्वेदी ने मोदी और भाजपा पर साधा निशाना, कहा तानाशाही शासन जाने वाला है
अन्य न्यूज़