प्रियंका का भाजपा पर वार, कहा- गन्ना किसानों से बकाया भुगतान का वादा कर मोड़ लिया मुंह

priyanka-attack-on-bjp-said-cane-farmers-turned-their-back-on-promises-of-payment-of-dues
rajnikant@prabhasakshi.com । Jun 27 2019 5:28PM

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा किसी को बेटी की शादी करनी है, किसी को अगली फसल बोनी है, लेकिन पैसा अटका हुआ है और किसान दर दर की ठोकरें खा रहा है। क्या सरकार को किसानों की जरा भी चिंता है?’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने गन्ना किसानों से बकाये के भुगतान का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद उनसे मुंह मोड़ लिया। प्रियंका ने गन्ना किसानों के बकाये से जुड़ी मीडिया में आयी खबर का हवाला देते हुए यह सवाल भी कहा कि क्या सरकार को किसानों की जरा भी चिंता है?

इसे भी पढ़ें: प्रियंका ने की अपील, बेटी का इलाज नहीं करा पा रहे पिता की मदद करे यूपी सरकार

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘चुनाव में गन्ना किसानों के भुगतान का वादा दोहराने वाली उप्र भाजपा सरकार ने चुनाव होते ही गन्ना किसानों से मुंह मोड़ लिया।’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘किसी को बेटी की शादी करनी है, किसी को अगली फसल बोनी है, लेकिन पैसा अटका हुआ है और किसान दर दर की ठोकरें खा रहा है। क्या सरकार को किसानों की जरा भी चिंता है?’’ 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़