बरेली के केंद्रीय कारागार से हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी फरार
हरपाल को पिछले साल हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद उसे केंद्रीय कारागार-1 में स्थानांतरित कर दिया गया। चूंकि वह ट्रैक्टर चलाने में सक्षम था इसीलिए उसे खेत में काम करने की अनुमति दी गई।
बरेली के केंद्रीय कारागार में हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काट रहा 46 वर्षीय एक कैदी बृहस्पतिवार को फरार हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कैदी हरपाल जेल के कृषि क्षेत्र में काम कर रहा था, तभी उसने अचानक ट्रैक्टर रोक दिया और फरार हो गया।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया, ‘‘जेल प्रहरियों ने उसका पीछा किया लेकिन वह उसे नहीं पकड़ पाए। फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल सका है।’’
इज्जतनगर पुलिस थाने ने अपराधी को पकड़ने के लिए तीन टीम तैनात की हैं। पुलिस ने फतेहगंज पूर्वी स्थित उसके घर पर भी छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला। हरपाल को पिछले साल हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद उसे केंद्रीय कारागार-1 में स्थानांतरित कर दिया गया। चूंकि वह ट्रैक्टर चलाने में सक्षम था इसीलिए उसे खेत में काम करने की अनुमति दी गई।
अन्य न्यूज़