प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न जिलों के डीएम से करेंगे बातचीत

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे और इस दौरान उनके जिलों में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे और इस दौरान उनके जिलों में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। पीएमओ ने कहा, ‘‘इस संवाद से जिलों के प्रदर्शन की समीक्षा की जा सकेगी और उनके सामने पेश आ रही चुनौतियों का पता लगाया जा सकेगा।’’

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की लड़ाई में कैराना से बीजेपी की चढ़ाई! अमित शाह घर-घर जाकर करेंगे पलायन पीड़ितों से बात

पीएमओ के मुताबिक इस संवाद का उद्देश्य सभी हितधारकों के साथ मिलकर जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा मिशन मोड में विभिन्न योजनाओं की पूर्णता के लक्ष्य को प्राप्त करना है। पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश भर में प्रगति तथा विकास में विषमता को दूर करने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं।

इसे भी पढ़ें: मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 2 लोगों की जलने से मौत, 13 घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

यह सभी नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़