प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी

prime-minister-narendra-modi-paid-homage-to-manohar-parrikar-in-goa

पार्टी ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गोवा में मौजूद होंगे। मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर कला अकादमी में रखा हुआ है ताकि लोग अपने नेता को अंतिम विदाई दे सके।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोवा के मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी। पर्रिकर का रविवार को अग्नाशय कैंसर के कारण निधन हो गया था। तटीय राज्य पहुंचने के बाद मोदी पणजी में कला अकादमी पहुंचे जहां उन्होंने 63 वर्षीय वरिष्ठ नेता को अंतिम विदाई दी। उन्होंने पर्रिकर के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदनाएं जताई। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पर्रिकर के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

इससे पहले नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पर्रिकर के निधन पर शोक जताया गया जिसके बाद मोदी गोवा रवाना हो गए। पार्टी ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गोवा में मौजूद होंगे। मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर कला अकादमी में रखा हुआ है ताकि लोग अपने नेता को अंतिम विदाई दे सके। इससे पहले सुबह पर्रिकर का पार्थिव शरीर कला भवन से करीब तीन किलोमीटर दूर पणजी में भाजपा कार्यालय में रखा गया ताकि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर सकें। राज्य के चार बार मुख्यमंत्री रहे पर्रिकर का रविवार शाम को निधन हो गया था। वह गत वर्ष फरवरी से अग्नाशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। आईआईटी से ग्रैजुएट पर्रिकर ने दो दशक से अधिक समय तक राज्य में पणजी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया।

इसे भी पढ़ें: सच्चे देश भक्त और असाधारण प्रशासक थे मनोहर पर्रिकर: PM मोदी

पर्रिकर की अंतिम यात्रा शाम चार बजे के बाद शुरू होगी। प्रदेश भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्रिकर का अंतिम संस्कार यहां मिरामार बीच पर सोमवार को शाम पांच बजे किया जाएगा। मिरामार बीच पर गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंडोदकर का भी स्मारक है। गृह मंत्रालय के अनुसार, पर्रिकर का पूर्ण सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्र सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़