पहले राष्ट्रपति का रहा है सबसे लंबा कार्यकाल, भारत के सर्वोच्च पद पर पहुंचे वाले चेहरों में 6 ब्राह्मण, 3 मुस्लिम और 2 बार SC नाम शामिल
देश को मिल चुके राष्ट्रपति की जाति पर बात करें तो देश के पहले नागरिक के लिए अब तक हुए चुनावों में छह बार ब्राह्मण, तीन मुस्लिम, दो बार एससी, एक बार सिख चेहरा चुना जा चुका है। रामनाथ कोविंद भाजपा के पहले ऐसे दलित उम्मीदवार थे, जो राष्ट्रपति बन सके।
देश के सबसे बड़े पद यानी राष्ट्रपति पद के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 10 बजे से शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया शाम के 5 बजे तक चलेगी। जिसमे संसद और देश के अलग-अलग राज्यों में वोट डाले जा रहे हैं। एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू तो विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा मैदान में हैं। देश के 4 हजार से ज्यादा सांसद और विधायक सर्वोच्च पड़ के लिए उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाएंगे।
भारत मे कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव
राष्ट्रपति चुनाव डायरेक्ट चुनाव नहीं होता है और इसमें सांसद और विधायक वोट करते हैं। ये इलेक्शन अपनी ताकत दिखाने का सबसे बड़ा जरिया है। बीजेपी ने आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू पर दांव चला है और वो आश्वस्त हैं कि उनकी कैंडिडेट राष्ट्रपति बनेंगी। वहीं विपक्ष यशवंत सिन्हा पर दांव लगाकर अपनी जीत के दांवे कर रहा है। भारत में राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज सिस्टम के जरिए होता है, जिसमें सांसद और विधायक मतदान करते हैं। चुनाव आयोग की देखरेख में यह पूरी प्रक्रिया होती है। अब सवाल कि क्या होता है इलेक्टोरल कॉलेज? यह ऊपरी और निचले सदन के चुने हुए सदस्यों से मिलकर बनता है। आंकड़ों के लिहाज से बात करें, तो इस चुनाव में 4 हजार 896 मतदाता होंगे। इनमें 543 लोकसभा और 233 राज्यसभा सांसद, सभी राज्यों के 4 हजार 120 विधायक शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: संसद के मानसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत, राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी
देश के अब तक के राषट्रपति और उनका कार्यकाल
1. डॉ. राजेंद्र प्रसाद- 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962
2. डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन- 13 मई 1962 से 13 मई 1967
3. डॉ. जाकिर हुसैन- 13 मई 1967 से 3 मई 1969
4. वराहगिरी वेंकट गिरी- 3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 और 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974
5. फखरूद्दीन अली अहमद- 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977
6.नीलम संजीव रेड्डी- 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982
7. ज्ञानी जैल सिंह- 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987
8. आर वेंकटरमन- 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1922
9. डॉ. शंकर दयाल शर्मा- 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997
10.केआर नारायणन- 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002
11.डॉ एपीजे अब्दुल कलाम- 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007
12. प्रतिभा देवी सिंह पाटिल- 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012
13. प्रणब मुखर्जी- 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017
14. रामनाथ कोविंद- 25 जुलाई 2017 से अब तक
संवैधानिक आजादी के 47 साल बाद मिला एससी राष्ट्रपति
केआर नारायणन- पहले एससी राष्ट्रपति
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन- पहले ब्राह्मण राष्ट्रपति
डॉ. जाकिर हुसैन- पहले मुस्लिम राष्ट्रपति
ज्ञानी जैल सिंह- पहले सिख राष्ट्रपति
देश के 6 ब्राह्मण राष्ट्रपति 9 बार गद्दी पर बैठे
देश को मिल चुके राष्ट्रपति की जाति पर बात करें तो देश के पहले नागरिक के लिए अब तक हुए चुनावों में छह बार ब्राह्मण, तीन मुस्लिम, दो बार एससी, एक बार सिख चेहरा चुना जा चुका है। रामनाथ कोविंद भाजपा के पहले ऐसे दलित उम्मीदवार थे, जो राष्ट्रपति बन सके।
उपराष्ट्रपति से राष्ट्रपति बनने वाले 6 नाम
देश में ऐसे छह राष्ट्रपति हुए जो उपराष्ट्रपति की कुर्सी से राष्ट्रपति के पद पर पहुंचे थे। इसमें सबसे पहले सर्वेपल्ली राधा कृष्णन का नाम आता है जो राजेंद्र प्रसाद के बाद राष्ट्रपति बने थे। उनके बाद जाकिर हुसैन, वीवी गिरी, आर वेंकट रमन, शंकर दयाल शर्मा, केआर नारायणन उप राष्ट्रपति से राष्ट्रपति बने। 2002 के बाद ये सिलसिला खत्म हो गया।
अन्य न्यूज़