खराब मौसम के कारण द्रास नहीं जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गुलमर्ग में शहीदों को करेंगे नमन
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रास के बजाय उत्तर कश्मीर में बारामूला युद्ध स्मारक गए, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रीनगर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खराब मौसम के कारण विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को द्रास का दौरा नहीं कर सके। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रास के बजाय उत्तर कश्मीर में बारामूला युद्ध स्मारक गए, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद 25 से 28 जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर व लद्दाख का दौरा करेंगे
उन्होंने बताया कि कोविंद बारामूला दौरे के बाद गुलमर्ग के ‘हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल’ का भी दौरा संभवत: करेंगे। गौरतलब है कि 1999 में भारतीय सशस्त्र बलों ने करगिल पर कब्जा करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया था। इसे ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया।
#UPDATE | President Ram Nath Kovind won’t be laying a wreath at Kargil War Memorial in Dras due to bad weather. The President would lay a wreath at Baramula War Memorial: Indian Army officials#KargilVijayDiwas2021 https://t.co/fgAn2A3dVg
— ANI (@ANI) July 26, 2021
अन्य न्यूज़