खराब मौसम के कारण द्रास नहीं जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गुलमर्ग में शहीदों को करेंगे नमन

Ramnath Kovind

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रास के बजाय उत्तर कश्मीर में बारामूला युद्ध स्मारक गए, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रीनगर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खराब मौसम के कारण विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को द्रास का दौरा नहीं कर सके। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रास के बजाय उत्तर कश्मीर में बारामूला युद्ध स्मारक गए, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद 25 से 28 जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर व लद्दाख का दौरा करेंगे

उन्होंने बताया कि कोविंद बारामूला दौरे के बाद गुलमर्ग के ‘हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल’ का भी दौरा संभवत: करेंगे। गौरतलब है कि 1999 में भारतीय सशस्त्र बलों ने करगिल पर कब्जा करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया था। इसे ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़