राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 और 7 मार्च को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे

 Ram Nath Kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 और 7 मार्च को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे और यहां विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने शनिवार को यह जानकारी यहां पत्रकारों को दी।

जबलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 और 7 मार्च को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे और यहां विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने शनिवार को यह जानकारी यहां पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि छह मार्च को जबलपुर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति मध्यप्रदेश न्यायिक अकादमी के एक समारोह में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पालघर में नेवी के जवान के साथ बर्बरता, अगवा कर जंगल में जिंदा जलाया

उन्होंने बताया कि इसके बाद राष्ट्रपति अगले दिन 7 मार्च को दमोह जिले के सिंगौरगढ़ किले के विकास कार्यो की आधारशिला रखेंगे। दमोह से लोकसभा सांसद पटेल ने बताया कि यह किला गोंडवाना की रानी दुर्गावती से संबद्ध है और पर्यटन मंत्रालय ने इसके विकास के लिये 26 करोड़ रुपये की राशि का आवंटित की है।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी के किले पर भाजपा की नजर, पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी दीदी

पर्यटन मंत्री ने बताया कि कोविंद 7 मार्च को जबलपुर में केन्द्रीय सरकार के पुरातत्व विभाग के अंचल कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह के सिलसिले में एक से छह मार्च तक जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़