विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पहुंचे अयोध्या, राम मंदिर निर्माण का लिया जायजा

VHP President Dr. Ravindra Narayan Singh
Satya Prakash । Sep 1 2021 11:54PM

राम मंदिर निर्माण कार्यशाला पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ रविंद्र नारायण सिंह को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने विस्तारपूर्वक पत्थरों की दी जानकारी।

अयोध्या। विश्व हिंदू परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद्मश्री डॉ रविंद्र नारायण सिंह भगवान श्री रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। जहां संगठन के महामंत्री मिलिंद परांडे के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की। तो इस दौरान राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का दर्शन पूजन कर मंदिर निर्माण के कार्यों का जायजा लिया। और कार्यशाला में स्थित मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों की पूरी जानकारी भी ली। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी चुनाव लड़ेंगे तो उनके सम्मान में नहीं खड़ा करेंगे प्रत्याशी: राजा भैया

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर रविंद्र नारायण सिंह ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद आज मैं पहली बार अयोध्या का भ्रमण कर रहा हूँ । और आज मैंने राम जन्मभूमि के कार्यस्थल पर गया था। राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। और मुझे बहुत ही खुशी है। बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य प्रगति पर है। और हम लोग समझते हैं कि इसी प्रकार से कोई प्राकृतिक अड़चन नहीं आया 2023 के अंत तक भगवान श्री रामलला को मंदिर में स्थापित कर देंगे। तो वही ट्रस्ट पर लगाए जा रहे आरोप को लेकर बताया कि कोई भी कार्य जब अच्छा किया जाता है। तो साथ में उसके कुछ लोग ऐसे होते ही हैं। मैं पूछता हूं कि वह अपने भाइयों से जो क्या उन्होंने कभी सोचा है कि 45 वर्षोंं से मेहनत कर रहे हैं उसमें उन्होंने कितना मदद किया है। जब आप लोग ने कोई मदद नहीं किया तो आपको कोई अधिकार भी नहीं बनता की हमारी बातों पर आरोप लगाने का।

वहीं कहा कि यह बात सही है कि हम समाज में काम करते हैं तो हमें सब कुछ देखना चाहिए लेकिन यह भी सही है कि आपका भी दायित्व तभी बनता है जब आप किसी प्रकार का कार्य किया हो। राम मंदिर के बाद काशी और मथुरा को लेकर बताया कि आप बहुत ही बड़ा देश है अब इसमें अनेकता बहुत है और अनेकता को एकता में लाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है किसी भी सत्ता के लिए इसलिए मेरे विचार से सब साधे सब सधे सब साधे सब जाए इसलिए जो पहले हमें मिला है उसे पहले पूरा करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़