शरद पवार के आवास पर विपक्षी नेताओं की बैठक, यशवंत सिन्हा के नाम पर चर्चा संभव
विपक्ष की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में संयुक्त उम्मीदवार का नाम तय हो सकता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस यशवंत सिन्हा के नाम का प्रस्ताव रख सकती है।
मुंबई। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। शरद पवार की यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, विधान परिषद चुनाव में तो महाविकास अघाड़ी सरकार को झटका लगा ही है उसके बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अन्य 12 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत चले गए।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष की बैठक में शामिल होगी AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी ने शरद पवार को कहा शुक्रिया
तय हो सकता है उम्मीदवार का नाम
विपक्ष की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में संयुक्त उम्मीदवार का नाम तय हो सकता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस यशवंत सिन्हा के नाम का प्रस्ताव रख सकती है।
यशवंत सिन्हा ने TMC का जताया आभार
यशवंत सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी है उसके लिए मैं ममता जी का आभारी हूं। अब एक समय आ गया है जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर विपक्षी एकता के लिए काम करना चाहिए। मुझे यकीन है कि वह इस कदम को स्वीकार करती है।
बैठक में शामिल हुए 17 दलों के नेता
ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक के बेनतीजा रहने के बाद शरद पवार ने मुंबई में बैठक बुलाई। जिसमें 17 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया। हालांकि इस बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं। क्योंकि उनके कार्यक्रम पहले से तय थे और वह व्यस्त थीं। हालांकि बैठक में तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक नेता मौजूद रहा।
इसे भी पढ़ें: President Election 2022: वोटों के गणित की वजह से 'रणछोड़ दास' बने दिग्गज? विपक्ष की नजरें इन 3 नामों पर
दिग्गजों ने किया इनकार
राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से दिग्गज नेताओं ने इनकार कर दिया। जिसके बाद यशवंत सिन्हा का नाम सामने आ रहा है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार, नेशनस कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी ने अपनी-अपनी वजहों का जिक्र करते हुए उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया।
Delhi | Communist Party of India (Marxist) leader Sitaram Yechury arrives at the residence of NCP leader Sharad Pawar for the Opposition leaders' meeting to decide the candidate for Presidential poll pic.twitter.com/pBZQpmYWEb
— ANI (@ANI) June 21, 2022
अन्य न्यूज़