Bangladesh Political Crisis: दिल्ली को ढाका बनाने की तैयारी? कट्टर मौलाना का भारत विरोधी जहर

Maulana
@DrAnayetullah
अभिनय आकाश । Aug 13 2024 1:03PM

ये बांग्लादेश के मुस्लिमों को उकसा रहा है। बांग्लादेश में अब कट्टरपंथियों की ताकत पहले से ज्यादा बढ़ गई है। लोकतांत्रिक सरकार के तख्तापलट से वहां के कट्टरपंथी ओवरकॉन्फिडेंस में है।

बांग्लादेश में कट्टरपंथी ताकतें एकाएक न बढ़ी और न पनपी, बल्कि वो धीरे धीरे अपना विस्तार करती रही। लेकिन शेख हसीना ने इस पर ध्यान नहीं दिया। कट्टरपंथी सिर्फ बांग्लादेश को ही बर्बाद नहीं कर रहे। बल्कि वो भारत में इस्लामिक झंडा लहराने का ख्वाब भी देख रहे हैं। एक बांग्लादेश मौलाना का वीडियो सामने आया है, जिसमें भारत में गजवा-ए-हिंद की धमकी दे रहा है। दिल्ली में इस्लामिक झंडा लहराने का ख्वाब देख रहा कट्टरपंथी मौलाना का नाम इनायतुल्लाह अब्बासी है। इसकी मंशा भारत में शरिया लागू करने की है। इसके लिए ये बांग्लादेश के मुस्लिमों को उकसा रहा है। बांग्लादेश में अब कट्टरपंथियों की ताकत पहले से ज्यादा बढ़ गई है। लोकतांत्रिक सरकार के तख्तापलट से वहां के कट्टरपंथी ओवरकॉन्फिडेंस में है। 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में हिंदुओं को कोई तो बचाओ! पंचगढ़ में दंगाईयों ने फूंक दिया पूरा गांव

बांग्लादेश के कट्टरपंथी मौलाना अपने भड़काऊ भाषण के लिए सिर्फ बांग्लादेश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कुख्यात है। वैसे तो ये वीडियो साल 2023 का बताया जा रहा है। जिसका सीधा सा मतलब है कि मौलाना साल 2023 से ही बांग्लादेश के मुसलमानों को भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है। मौलाना का दावा है कि बांग्लादेश का हर मदरसा एक कैन्टोनमेंट बन जाएगा। मतलब बांग्लादेश में अब बच्चों को तालीम की जगह मदरसों में हथियारों और कट्टरता की ट्रेनिंग दी जाएगी। ये मौलाना सिर तन से जुदा वाली सोच रखता है। मौलाना अब्बासी का कहना है कि जिसने भी पैंगबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी की उसकी गर्दन काट दी जाएगी और माफी मांगने पर भी नहीं दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से नहीं किया सौदा तो गिरा दी सरकार, क्या है सेंट मार्टिन द्वीप का मुद्दा?

मौलाना अब्बासी ने अमेरिका में 9/11 को अंजाम देने वालों को साहसी शेर कहा है। मौलाना अब्बासी ने मोहम्मद युनूस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर देश में इस्लामिक कानून लागू नहीं हुआ तो खून खराबा होगा। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस कट्टरपंथियों के आगे सरेंडर करते नजर आ रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़