Poorvottar Lok: PM नरेन्द्र मोदी की Arunachal Pradesh यात्रा से बौखलाया China, सभी राज्यों में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू

China
Google free license
रेनू तिवारी । Mar 22 2024 11:22AM

Prabhasakshi News Network के खास कार्यक्रम Poorvottar Lok में आप सभी का स्वागत है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा अरुणाचल प्रदेश के भूभाग पर बेतुके दावे को आगे बढ़ाते हुए की गई टिप्पणी पर गौर किया है और कहा कि राज्य भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य हिस्सा था, है और सदैव रहेगा।’’

Prabhasakshi News Network के खास कार्यक्रम Poorvottar Lok में आप सभी का स्वागत है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा अरुणाचल प्रदेश के भूभाग पर बेतुके दावे को आगे बढ़ाते हुए की गई टिप्पणी पर गौर किया है और कहा कि राज्य भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य हिस्सा था, है और सदैव रहेगा।’’  इसके अलावा केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू ने अरुणाचल प्रदेश के साथ चीन के संबंध के दावे को दृढ़ता से खारिज करते हुए कहा कि राज्य भारत का अभिन्न अंग है और ऐतिहासिक रूप से उस देश के साथ इसका कोई संबंध नहीं है। असम से कांग्रेस के सांसद अब्दुल खालिक ने नयी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद बुधवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया। उन्होंने हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। बारपेटा से सांसद खालिक ने खरगे को लिखे पत्र में कहा कि इस्तीफा देने के बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उनसे संपर्क किया था। उन्होंने महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल के साथ सार्थक बातचीत की और फिर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया था। 

अरुणाचल प्रदेश 

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा अरुणाचल प्रदेश के भूभाग पर बेतुके दावे को आगे बढ़ाते हुए की गई टिप्पणी पर गौर किया है और कहा कि राज्य भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य हिस्सा था, है और सदैव रहेगा।’’  इसके अलावा केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू ने अरुणाचल प्रदेश के साथ चीन के संबंध के दावे को दृढ़ता से खारिज करते हुए कहा कि राज्य भारत का अभिन्न अंग है और ऐतिहासिक रूप से उस देश के साथ इसका कोई संबंध नहीं है।

अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है और वास्तविक नियंत्रण रेखा के आसपास क्षेत्रीय दावों के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से विरोध करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अरुणाचल यात्रा को लेकर चीनी सेना द्वारा राज्य पर अपना दावा दोहराए जाने के कुछ दिन बाद अमेरिका के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह बात कही। इस सप्ताह की शुरुआत में, चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग शियाओगांग ने कहा था कि जिजांग (चीन ने तिब्बत को जो नाम दे रखा है) का दक्षिणी भाग चीन के भूभाग का एक अंतर्निहित हिस्सा है। अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत कहने वाला चीन इस राज्य में भारतीय नेताओं के दौरों का विरोध करता रहा है। बीजिंग ने इस क्षेत्र को जांगनान नाम भी दे रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने नौ मार्च को अरुणाचल प्रदेश में 13,000 फुट की ऊंचाई पर निर्मित सेला सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया था। यह सुरंग रणनीतिक रूप से स्थित तवांग तक हर मौसम में संपर्क प्रदान करेगी और सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिकों की बेहतर आवाजाही के लिए भी मददगार हो सकती है।

असम

असम से कांग्रेस के सांसद अब्दुल खालिक ने नयी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद बुधवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया। उन्होंने हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। बारपेटा से सांसद खालिक ने खरगे को लिखे पत्र में कहा कि इस्तीफा देने के बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उनसे संपर्क किया था। उन्होंने महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल के साथ सार्थक बातचीत की और फिर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया था। 

इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते ने असम के डिब्रूगढ़ संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से चार लाख रुपये से अधिक की नकद राशि और 2.75 लीटर शराब जब्त की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सु-का-फा तिनाली में मंगलवार की रात एक तलाशी अभियान के दौरान डिब्रूगढ़ से चिलपत्थर की ओर जा रहे एक व्यक्ति से 1.6 लाख रुपये जब्त किए गए। वहीं, दूसरी टीम ने बोगीबील चेक पोस्ट पर दो वाहनों से 2.58 लाख रुपये जब्त किए। 

 

इसे भी पढ़ें: Mukhtar Ansari ने अदालत को बताया: जेल के अंदर मुझे जहरीला पदार्थ मिला हुआ खाना दिया गया


मणिपुर 

मणिपुर की दोनों लोकसभा सीट के लिए चुनाव अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक ये सीट हैं, 1-भीतरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र और 2-बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र। जहां एक ओर 32 विधानसभा क्षेत्रों वाले 1-भीतरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि 28 विधानसभा क्षेत्रों वाले 2-बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा। अधिकारी ने बताया कि पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया।

इसके असाला मणिपुर के हिंसा ग्रसित चुराचांदपुर जिले में एक राहत शिविर में अपने परिवार के साथ रह रहे चार बच्चे नदी में डूब गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्चों की उम्र चार से नौ वर्ष के बीच है जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है। वे राज्य में जातीय संघर्ष के कारण तुईबुओंग में ईसीए कनान राहत शिविर में रह रहे थे। वे मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे अपने शिविर के पास तुइथा नदी में नहाने गये थे। जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो उनके परिवार वालों ने शिविर में रह रहे अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी तलाश शुरू कर दी। 

इसे भी पढ़ें: वर्तमान में अंतरिक्ष यात्री वायुसेना से हैं, कल यह भूमिका वैज्ञानिक भी निभाएंगे : ISRO Chief Somnath

अब बात करते है मणिपुर हिंसा की तो ताजा अपडेट यह है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में मेइती और कुकी समुदायों के बीच संघर्ष को सुलझाने के लिए बातचीत शुरू की गई है। यहां एक कार्यक्रम में सिंह ने राजनीतिक संवाद के माध्यम से संघर्षों को हल करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने उल्लेख किया कि दोनों समुदायों के विधायक दो बार मिल चुके हैं जो शांति प्रक्रिया में प्रगति का संकेत है।

असम से कांग्रेस के सांसद अब्दुल खालिक ने नयी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद बुधवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया। उन्होंने हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। बारपेटा से सांसद खालिक ने खरगे को लिखे पत्र में कहा कि इस्तीफा देने के बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उनसे संपर्क किया

मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन की बातचीत सफल नहीं होने के बाद कांग्रेस ने मिजोरम में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस के एक नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए आज अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करेगी। मिजोरम में 19 अप्रैल को मतदान होगा। कांग्रेस 1987 से लगभग 20 वर्षों तक मिजोरम में सत्ता में रही थी। 

इसके अलावा अपने गृह राज्य में जातीय हिंसा के बाद मिजोरम में शरण लेने वाले मणिपुर के कुकी-जो समुदाय के हजारों लोग लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल संभवत: नहीं कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मणिपुर के आंतरिक रूप से विस्थापित इन लोगों (आईडीपी) के लिए मतदान की अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़