दिल्ली में बिजली, पानी और बस किराए पर सब्सिडी को लेकर सियासत शुरू, LG और AAP के बीच जुबानी जंग
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद जी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वो जेल के बाहर हों या अंदर, दिल्ली के लोगों के काम नहीं रुकने देंगे। आज दिल्ली के बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल की बड़ी जीत हुई है। दिल्ली की जनता की बड़ी जीत हुई है।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली में बिजली, पानी और बस यात्रा सब्सिडी जारी रहेगी। कानूनी प्रक्रिया के अनुसार, किसी व्यक्ति के जेल जाने से सरकार की किसी योजना पर कोई असर नही पड़ेगा। दिल्ली सरकार की कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होगी- लोगों को ऐसी अफवाहों और राजनीतिक लाभ पाने के उद्देश्य से दिए जा रहे बयानों से बचना चाहिए। यह योजनाएं, भारत सरकार और उपराज्यपाल द्वारा अनुमोदित बजट का हिस्सा हैं, ये किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल की नहीं हैं। एक विशेष राजनीतिक पार्टी के सदस्य और मंत्री भ्रम पैदा करने के लिए जानबूझकर झूठे और भ्रामक बयान दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के आंख-कान थे उनके निजी सचिव विभव कुमार, जानें दिल्ली CM के कैसे बने इतने करीबी
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद जी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वो जेल के बाहर हों या अंदर, दिल्ली के लोगों के काम नहीं रुकने देंगे। आज दिल्ली के बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल की बड़ी जीत हुई है। दिल्ली की जनता की बड़ी जीत हुई है।
Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj tweets, "Delhi CM Arvind Kejriwal had promised the public of Delhi that he will not let the works of people in Delhi stop - regardless of being inside or outside the jail...Those who used to say that they would not let the… https://t.co/piUv9oRiti pic.twitter.com/UgEoenrelf
— ANI (@ANI) April 13, 2024
अन्य न्यूज़