तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे: गिरिराज सिंह

giriraj singh
ANI

गिरिराज सिंह ने कहा, कभी उन्होंने अफजल गुरु के नाम पर ऐसा किया। जब एक आतंकवादी को दोषी ठहराया जाता है, तो वे सभी इकट्ठा होते हैं और आधी रात को (उसे बचाने के लिए) अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं। वे माहौल खराब करना चाहते थे..यहां तक कि उदयपुर हत्याकांड पर कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी का जिक्र करते हुए) ने कहा कि वे बच्चे हैं और बचकानी हरकतें करते हैं।

कोरबा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि वोट के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां मोदी सरकार के विकास के काम और दुनिया में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को भटकाने के लिए देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं। कोरबा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया। संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि देश में आस्था पर सवाल क्यों उठाया जा रहा है, सिंह ने कहा, जो दल दशकों से वोट के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, वे मोदी सरकार के विकास के कामों की चर्चा तथा विश्व में देश की बढ़ती हुई प्रतिष्ठा को भटकाने के लिए देश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जब से देश में मोदी सरकार (2014 से) है तब से यह प्रयास कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने PFI की RSS से तुलना की निंदा की, कुशवाहा बोले- यह राजनीतिक मुद्दा नहीं

सिंह ने कहा, कभी उन्होंने अफजल गुरु के नाम पर ऐसा किया। जब एक आतंकवादी को दोषी ठहराया जाता है, तो वे सभी इकट्ठा होते हैं और आधी रात को (उसे बचाने के लिए) अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं। वे माहौल खराब करना चाहते थे..यहां तक कि उदयपुर हत्याकांड पर कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी का जिक्र करते हुए) ने कहा कि वे बच्चे हैं और बचकानी हरकतें करते हैं।’’ केंद्रीय मंत्री संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक समाचार चैनल द्वारा राहुल गांधी के बयान को गलत संदर्भ में पेश किए जाने का जिक्र कर रहे थे। हालांकि, बाद में समाचार चैनल के एंकर ने इसके लिए माफी मांग ली थी। 

इसे भी पढ़ें: योगी के बयान से उलट नकवी का ट्वीट, 'जनसंख्या विस्फोट मजहब की नहीं, मुल्क की मुसीबत'

केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि छत्तीसगढ़ में कथित अनियमितताओं के कारण केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं और गरीब कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों का हक छीन लिया है। 11 लाख आवास के लिए राज्य की ओर से अशंदान नहीं किया गया, जिसकी वजह से केंद्र को राशि वापस लेनी पड़ी। इससे जरूरतमंदों को अपने हक से वंचित होना पड़ा। उन्होंने गरीब कल्याण योजना के तहत राज्य में गरीबों को चावल वितरित करने में कथित अनियमितता का भी आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया, राज्य की कांग्रेस सरकार ‘कट मनी सरकार’ और केंद्रीय नेतृत्व की एटीएम बन गई है। गिरिराज सिंह केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए 13 जुलाई से कोरबा के चार दिवसीय दौरे पर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़