ENG vs NZ: टिम साउदी ने नहीं कर पाए ये कमाल, क्रेस गेल को पछाड़ने में रहे नाकामयाब

Tim southee
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 16 2024 5:00PM

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी टिम साउदी को जीत से विदाई मिलेगी। हालांकि, साउदी अपने आखिरी टेस्ट को यादगार बनाने से चूक गए। बल्लेबाजी में 2 और गेंदबाजी में 1 रिकॉर्ड वह अपने नाम कर सकते हैं। पहली पारी में 3 छक्के लगातार उन्होंने टेस्ट में छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल बराबरी कर ली थी।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा चुकी न्यूजीलैंड की टीम तीसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में है। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 453 रन पर आउट हुई। इंग्लैंड को 658 रन का टारगेट मिला। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 ओवर में 2 विकेट पर 18 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 640 रन और चाहिए। 

वहीं इंग्लैंड की हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि, न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी टिम साउदी को जीत से विदाई मिलेगी। हालांकि, साउदी अपने आखिरी टेस्ट को यादगार बनाने से चूक गए। बल्लेबाजी में 2 और गेंदबाजी में 1 रिकॉर्ड वह अपने नाम कर सकते हैं। पहली पारी में 3 छक्के लगातार उन्होंने टेस्ट में छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल बराबरी कर ली थी। 

टिम साउदी ने पहली पारी में 10 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली थी। इस दौरान वह टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाने के मामले में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस से आगे निकल गए। क्रिस गेल की बराबरी कर ली। दूसरी पारी में वह 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही वह 100 छक्कों के रिकॉर्ड से चूक गए। टेस्ट क्रिकेटर में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के 100, ब्रेंडन मैकुलम के 107 और बेन स्टोक्स के नाम 133 छक्कों का रिकॉर्ड है। 

टिम साउदी पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट लिया है। उनके 390 विकेट हो गए हैं। पहली पारी में उन्होंने 3-4 विकेट लिए होते तो उनके पास 400 विकेट लेने न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बन जाते। रिचर्ड हेडली ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 431 विकेट लिए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़