Kolkata Trainee Doctor Murder । आरोपी के घर से कपड़े और जूते बरामद, अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस

Kolkata
ANI

प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला चिकित्सा का यौन उत्पीड़न हुआ था और उसकी हत्या की गयी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम इस मामले में किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।'

कोलकाता पुलिस एक महिला चिकित्सक की हत्या के संबंध में निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसका शव यहां सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पाया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला चिकित्सा का यौन उत्पीड़न हुआ था और उसकी हत्या की गयी थी। पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम इस मामले में किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’’

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि यौन उत्पीड़न के बाद उसकी हत्या की गयी थी और पुलिस ने आत्महत्या की आशंका से इनकार कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था और चेहरे पर चोटें थीं। पीड़िता के निजी अंगों से भी खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर... गर्दन, दाहिने हाथ, उंगली और... होठों पर भी चोटें हैं।’’ इस बीच, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य से संकेत मिलता है कि गिरफ्तार आरोपी ने महिला चिकित्सक की पहले हत्या की और फिर उससे दुष्कर्म किया।

इसे भी पढ़ें: Jammu And Kashmir के उपराज्यपाल Manoj Sinha माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे, नयी ‘यज्ञशाला’ का किया उद्घाटन

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ऐसा सबूत है कि चिकित्सक अस्पताल के सेमीनार हॉल में अकेले सो रही थी तभी आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। महिला ने बचने की कोशिश की लेकिन उसकी गला घोटकर हत्या कर दी गयी। ऐसी भी आशंका है कि आरोपी ने हत्या करने के बाद दुष्कर्म किया होगा।’’ पुलिस ने अपराध के दौरान आरोपी द्वारा पहने कपड़े और जूते भी बरामद किए हैं। यह पूछने पर कि क्या गिरफ्तार आरोपी के साथ अपराध में कोई और भी शामिल था, इस पर अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक इसका कोई सबूत नहीं है।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी घर गया था और उसने अपने कपड़े धोये थे। उसके घर की तलाशी के दौरान उसके जूते भी मिले हैं जिन पर खून के धब्बे थे।’’

महिला चिकित्सक का शव शुक्रवार को उत्तर कोलकाता में आरजी कर सरकारी अस्पताल के ‘सेमीनार हॉल’ के भीतर पाया गया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोषी के लिए मौत की सजा की मांग करने का संकल्प लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति एक बाहरी व्यक्ति है जिसकी अस्पताल के विभिन्न विभागों तक आसान पहुंच थी। उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म) और 103 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे कोलकाता की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस बीच, कोलकाता पुलिस ने रविवार को अस्पताल में एक बड़ा दल तैनात किया।

इसे भी पढ़ें: Kolkata Trainee Doctor Murder । देशभर में विरोध-प्रदर्शन, FORDA ने 12 अगस्त से राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी को भी बिना उचित पहचान के अस्पताल परिसर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हम अस्तपाल में स्वास्थ्य कर्मियों की पूर्णत: सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल प्राधिकारियों ने आपातकालीन वार्ड में संविदा पर नियुक्त दो सुरक्षाकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ने नहीं करने के कारण बर्खास्त कर दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़