Kolkata Trainee Doctor Murder । देशभर में विरोध-प्रदर्शन, FORDA ने 12 अगस्त से राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की

RG Kar Medical College doctor murdered
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Aug 11 2024 3:51PM

डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने रविवार को 12 अगस्त से राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की। इसी के साथ उन्होंने देश के सभी अस्पतालों में वैकल्पिक सेवाएं बंद करने की घोषणा की।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न कर उसकी हत्या कर दी गयी। 9 अगस्त को घटी इस घटना के सामने आने के बाद से देशभर के डॉक्टरों में गुस्सा भरा हुआ है। महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए डॉक्टर देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने महिला डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।

डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने रविवार को 12 अगस्त से राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की। इसी के साथ उन्होंने देश के सभी अस्पतालों में वैकल्पिक सेवाएं बंद करने की घोषणा की। उन्होंने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर घोषणा करते हुए लिखा, 'हम कल (12 अगस्त, सोमवार) से अपना राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे! हम आर जी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता के अपने पीटे गए, दुर्व्यवहार किए गए, बहुत आहत साथियों के साथ खड़े हैं। हम अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि इसे राजनीतिक न बनाएं और इसे बुरा रंग न दें, यहाँ मानवता दांव पर लगी है। सभी से सामूहिक रूप से डॉक्टरों का समर्थन करने और उनकी मदद करने का अनुरोध करते हूँ, वे अंदर से घायल हैं।'

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने जारी कीं उच्च उपज वाली, जलवायु-अनुकूल फसल की 109 किस्में, किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी की

कोलकाता पुलिस ने शनिवार को महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान संजय रॉय के रूप में की गयी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉय एक नागरिक स्वयंसेवक है। हालांकि, कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने आरोपी के पेशे का खुलासा नहीं किया। बता दें, ब्लूटूथ हेडफोन की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची। पुलिस के अनुसार, रॉय ने अपराध स्थल पर अपना ब्लूटूथ हेडफोन छोड़ दिया था, जिसके कारण उसे गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा घटना के समय उसे सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह आरोपी के खिलाफ सबूत एकत्र किए गए हैं ताकि उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़