DND फ्लाईओवर पर पुलिस की तैनाती से लगा जाम, यातायात पुलिस ने रास्ता बदलने की दी सलाह
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 3 2020 5:21PM
दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा, ‘‘डीएनडी पर भारी यातायात है। नोएडा जाने वालों को अक्षरधाम होकर नोएडा जाने की सलाह दी जाती है।’’
नयी दिल्ली। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोकने के लिए उत्तरप्रदेश के पुलिसकर्मियों की तैनाती के कारण दिल्ली-नोएडा मार्ग (डीएनडी) पर यातायात जाम हो गया। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट के जरिए स्थिति के बारे में लोगों को अवगत कराया। इस ट्वीट में कहा गया, ‘‘डीएनडी पर भारी यातायात है। नोएडा जाने वालों को अक्षरधाम होकर नोएडा जाने की सलाह दी जाती है।’’
इसे भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका समेत 5 लोगों को हाथरस जाने की मिली इजाजत, DND पर भारी मात्रा में तैनात थे पुलिसकर्मी
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के हाथरस जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम के पहले नोएडा में दिल्ली-उत्तरप्रदेश सीमा पर पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गयी। मार्ग को अवरूद्ध नहीं किया गया लेकिन दिल्ली-नोएडा सीमा पर सघन जांच की जा रही है।
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 3, 2020
DND पर ट्रैफिक भारी है। नोएडा की ओर जाने वाले को अक्षरधाम से नोएडा पहुंचने की सलाह दी जाती है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़