यूरिया युक्त जहरीली शराब बनाने वालों पर पुलिस की कार्यवाही,1120 लीटर जहरीली शराब की नष्ट

urea-containing poisonous liquor
दिनेश शुक्ल । Dec 3 2020 11:04AM

जहां पर विभिन्न स्थानों से अलग-अलग केनों में कुल 120 लीटर यूरिया युक्त अवैध कच्ची शराब एवं लगभग 1000 लीटर यूरिया युक्त महुआ लाहन बरामद किया गया। जिसे विधिवत जब्त कर सेम्पल लेने के बाद महुआ लाहन को नष्ट कर दिया गया है।

सिवनी। मध्य प्रदेश के जिला मुख्यालय स्थित छिंदवाडा रोड गंज वार्ड में कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर अलग-अलग केनों में कुल 120 लीटर यूरिया युक्त अवैध कच्ची शराब एवं लगभग 1000 लीटर यूरिया युक्त महुआ लाहन बरामद कर 03 आरोपितों को गिरफ्तार किया, वहीं  01 आरोपित मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना को लेकर फैलाई भ्रामक जानकारी तो होगी दंडात्मक कार्यवाही

पुलिस अधिकारी आशीष खोब्रागडे ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ छिन्दवाड़ा रोड रेल्वे क्रॉसिंग के पास गंज वार्ड सिवनी में दबिश दी थी। जहां पर विभिन्न स्थानों से अलग-अलग केनों में कुल 120 लीटर यूरिया युक्त अवैध कच्ची शराब एवं लगभग 1000 लीटर यूरिया युक्त महुआ लाहन बरामद किया गया। जिसे विधिवत जब्त कर सेम्पल लेने के बाद महुआ लाहन को नष्ट कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: वन भूमि पर अतिक्रमण कर बोई फसल, अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन अमले को खदेड़ा

बताया गया कि इस दौरान मौके से एक आरोपित अनिल पुत्र पूरन कुचबंदिया निवासी सिवनी फरार हो गया एवं अन्य तीन आरोपितों क्रमशः सोनू पुत्र भुन्नी वर्मा, दुर्गाप्रसाद पुत्र नारायण प्रसाद यादव और. बाबूलाल पुत्र जगतलाल उईके तीनों निवासी सिवनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़