रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 Remdesivir black marketing cases
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । May 20 2021 9:42PM

गोविंद ने इंजेक्शन खरीद लिए और कुछ दिनों बाद जब गोविंद ने अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट टेस्ट करवाई तो वह रिपोर्ट निगेटिव आई। उसके बाद उसने वह दोनों इंजेक्शन पुनीत को वापस लौटा दिए। विजयनगर पुलिस ने देर रात गोविंद राजपूत और पुनीत के बीच कब-कब बात हुई इस की कॉल डिटेल भी निकाली है।

इंदौर। मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर गोविंद से पुलिस ने पूछताछ की है। इंदौर की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल ने अपने बयान में गोविंद का नाम लिया था। वहीं, मीडिया के सामने बयान देने पर पुलिस ने एक होमगार्ड और सिपाही पर कार्रवाई की है।

 

इसे भी पढ़ें: नए बिजली कनेक्शन देने में विलम्ब पर तीन सहायक प्रबंधक निलंबित

पुलिस द्वारा देर रात तक थाने में हुई पूछताछ के दौरान गोविंद ने बताया कि ड्राइवर पुनीत अग्रवाल ही इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहा था। कुछ समय पहले गोविंद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद से वह बहुत डरा हुआ था। उसने पुनीत से संपर्क किया, जहां उसने इंजेक्शन के लिए जब बात की गई तो उन्होंने 7000 में इंजेक्शन मिलना बताए थे। गोविंद ने इंजेक्शन खरीद लिए और कुछ दिनों बाद जब गोविंद ने अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट टेस्ट करवाई तो वह रिपोर्ट निगेटिव आई। उसके बाद उसने वह दोनों इंजेक्शन पुनीत को वापस लौटा दिए। विजयनगर पुलिस ने देर रात गोविंद राजपूत और पुनीत के बीच कब-कब बात हुई इस की कॉल डिटेल भी निकाली है।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को छुपा रही शिवराज सरकार- जीतू पटवारी

पुलिस अभिरक्षा में मंत्री की पत्नी के ड्राइवर पर आरोप लगाने की घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड सैनिक और पुलिस जवान पर कार्रवाई की गई। होम गार्ड सैनिक लक्ष्मण शर्मा होम गार्ड को मुख्यालय अटैच कर दिया गया। सत्यनारायण नामक पुलिस जवान को भी लाइन अटैच कर दिया है। गौरतलब है कि 18 मई को कोर्ट ले जाते समय आरोपी पुनीत अग्रवाल ने कैमरे के सामने बयान दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़