जामिया छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई को शशि थरूर ने बताया राष्ट्र पर एक धब्बा
नागरिकता कानून में किए गए हालिया बदलावों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि इनपर 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई ‘राष्ट्र पर एक धब्बा है’।
नयी दिल्ली। नागरिकता कानून में किए गए हालिया बदलावों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि इनपर 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई ‘राष्ट्र पर एक धब्बा है’। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को भेदभावपूर्ण करार देते हुए थरूर ने कहा कि यह महात्मा गांधी द्वारा दिए गए एकता के आदर्शों के खिलाफ है।
इसे भी पढ़ें: अपने खिलाफ जारी वारंट पर बोले थरूर, स्पष्टीकरण के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे
उन्होंने लोगों से कहा, ‘‘15 दिसंबर को जो कुछ हुआ वह राष्ट्र पर एक धब्बा है। बगैर किसी उकसावे के, कुलपति को सूचित किए बगैर वे (पुलिस) छात्रावासों में घुसे और छात्राओं पर हमला किया। पुस्तकालय में पढ़ रहे छात्रों पर हमला किया गया, जो कि शर्मनाक है और कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है।’’
सीएए को आड़े हाथ लेते हुए तिरूवनंतपुरम से सांसद ने कहा कि केंद्र का कदम भेदभावपूर्ण है और एक समुदाय को हाशिये पर धकेलने की कोशिश है। उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि हमने संसद में इस विधेयक को पेश किए जाने का विरोध किया क्योंकि इसने नागरिकता कानून में पहली बार धर्म को शामिल किया है।’’
थरूर ने कहा, ‘‘भाजपा नीत सरकार द्वारा सीएए में धर्म को शामिल किए जाने तक इसका (धर्म का) नागरिकता कानून में कहीं कोई जिक्र नहीं था। यह कुछ ऐसी चीज है जिसे हम स्वीकार नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीएए महात्मा गांधी के आदर्शों से विश्वासघात है, जिन्होंने राष्ट्र की एकता के लिए, हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। भारत, जिसे महात्मा गांधी देखना चाहते थे, सीएए में धर्म को शामिल किए जाने पर वह भारत नहीं होगा।’’
Speaking at JNU & Jamia. (I spoke in Hindi at Shaheen Bagh, in English at JNU, & in both languages at Jamia!) winderful@audiences everywhere #CAA_NRC_Protests pic.twitter.com/ZV5gcWciQ6
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 12, 2020
अन्य न्यूज़