राज्यों को विश्वास में लेकर अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम करें प्रधानमंत्रीः अशोक गहलोत
गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर देश की अर्थव्यवस्थासुधारने का काम करें तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि देश में आर्थिक संकट की स्थिति है। डॉलर लगभग 80 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। आज हम सब को चिंता होनी चाहिए कि हम किस दिशा में जा रहे हैं, किस दिशा में जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: 'शिक्षा और स्वास्थ्य में हम पूरे मुल्क में नंबर एक', अशोक गहलोत बोले- राइट टू हेल्थ का ला रहे बिल
उन्होंने कहा, पहली बार मैं देश में अलग तरह का माहौल देख रहा हूं। अभी इतना कहना चाहूंगा कि अभी समय है (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी के लिए। उनको बड़ा दिल रखकर विपक्ष को भी साथ लेना चाहिए। सब सरकारें मिलकर ही आर्थिक संकट के हालात को ठीक कर सकती हैं। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि संकट के इस दौर में राज्यों की मदद करना केंद्र सरकार का कर्तव्य है। राजस्थान में रोजगार के सवाल पर गहलोत ने कहा, सरकार बनने के बाद हमने अब तक 1.25 लाख नौकरियां दी हैं। लगभग 1.20 लाख भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है। वहीं एक लाख नौकरियों की घोषणा मैंने वित्त वर्ष 2022-23के बजट में की है। इस तरह लगभग तीन लाख सरकारी नौकरियां लगी हैं। उन्होंने यहां राजीव गांधी सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) का उद्घाटन किया।
इसे भी पढ़ें: पायलट के बयान पर गजेंद्र शेखावत बोले, कांग्रेस में किसी न किसी का ज़मीर जगता रहता है, आजाद के पद संभालने से इनकार पर कही ये बात
इस अवसर पर उन्होंने कहा, पहले यह भ्रांति थी कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)केवल पढ़े-लिखे लोगों के लिए होगी लेकिन यह क्रांति है। गांव से लेकर शहर और जिले तक संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देने में इसकी बड़ी भूमिका हो सकती है। यही क्रांति काम आ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अच्छा शासन देने में आईटी क्षेत्र का इस्तेमाल करना चाहती है।गहलोत ने विश्वास जताया कि राजस्थान आने वाले समय में आईटी क्षेत्र में पूरे देश में प्रमुख केंद्र बिंदु बनेगा।
अन्य न्यूज़