लोकसभा में पीएम दे रहे थे जवाब, लगने लगे 'जस्टिस फॉर मणिपुर' के नारे, भड़क उठे स्पीकर

Lok Sabha
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 2 2024 5:29PM

मणिपुर पिछले साल मई से ही उबाल पर है क्योंकि घाटी के प्रभुत्व वाले मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में कुकी आदिवासियों द्वारा आयोजित एक मार्च के बाद राज्य में जातीय हिंसा भड़क उठी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान लोकसभा में विपक्षी नेताओं ने 'मणिपुर के लिए न्याय' के नारे लगाए, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने कड़ी फटकार लगाई। विपक्षी नेता लोकसभा में मणिपुर हिंसा, एनईईटी विवाद और कई अन्य मुद्दों पर बहस की मांग कर रहे हैं। मणिपुर पिछले साल मई से ही उबाल पर है क्योंकि घाटी के प्रभुत्व वाले मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में कुकी आदिवासियों द्वारा आयोजित एक मार्च के बाद राज्य में जातीय हिंसा भड़क उठी थी।

इसे भी पढ़ें: आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा, कौन समझाए तुमने फेल...लोकसभा में मोदी का कटाक्ष, राहुल ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

इंडिया ब्लॉक के सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच विपक्ष और कांग्रेस के राहुल गांधी पर तीखे प्रहारों से भरे भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 'तुष्टिकरण' नहीं बल्कि 'संतुष्टिकरण' का पालन किया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भाग लेते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि देश ने भ्रष्टाचार के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति के लिए एनडीए को वोट दिया और अपने तीसरे कार्यकाल के एजेंडे - 2047 तक 'विक्सित भारत' की रूपरेखा तैयार की, जिसके लिए उन्होंने 24x7 काम करेगा। 

इसे भी पढ़ें: 'NDA का तीसरी बार सरकार में आना ऐतिहासिक', लोकसभा में बोले पीएम मोदी- आज का हिंदुस्तान घर में घुसकर मारता है

जैसे ही पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया, विपक्षी सदस्यों ने 'मणिपुर के लिए न्याय' के नारे लगाने शुरू कर दिए और विरोध करते हुए सदन के वेल में आ गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सदस्यों को वेल में आने का निर्देश देने के लिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी को डांटते देखा गया। नारों से बेपरवाह प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा और अपने 10 साल के शासन की तुलना यूपीए काल से की। उन्होंने सत्ता पक्ष की मेज थपथपाहट के बीच कहा, ''कांग्रेस के लिए लोगों का जनादेश है कि वह जहां है, वहीं विपक्ष में बैठे।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़