Uttar Pradesh के घोसी में PM Narendra Modi ने जनता को किया संबोधित, SP-Congress गठबंधन पर साधा निशाना
सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सपा-कांग्रेस के परिवार ने, उनके परिवारवाद ने पूर्वांचल को माफिया का क्षेत्र बना दिया था। अभाव, गरीबी और लाचारी का क्षेत्र बना दिया था, लेकिन 10 साल से पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के घोसी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सपा-कांग्रेस पर पूर्वांचल को माफिया का क्षेत्र बनाने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा, 'पूर्वांचल की ये धरती तो पराक्रम और क्रांति की धरती है। ये वो इलाका है जहां मंगल पांडे का साहस है, महाराजा सुहेलदेव का पराक्रम है और स्व. चंद्रशेखर जी की मुखर आवाज है। ऐसे में पूर्वांचल के लिए इस चुनाव का महत्व डबल है।'
सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सपा-कांग्रेस के परिवार ने, उनके परिवारवाद ने पूर्वांचल को माफिया का क्षेत्र बना दिया था। अभाव, गरीबी और लाचारी का क्षेत्र बना दिया था, लेकिन 10 साल से पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है। 7 साल से पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुन रहा है और इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है। घोसी, बलिया और सलेमपुर सिर्फ MP नहीं, बल्कि देश का PM चुन रहे हैं।'
इसे भी पढ़ें: Rajkot Game Zone Fire । गुजरात हाई कोर्ट ने मामले पर लिया संज्ञान, नगर निगमों और राज्य सरकार को किया तलब
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा, ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा। इंडी गठबंधन के वो लोग, जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वातघात किया, जिन्होंने आपके घरों में आग लगाई, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया, जिन्होंने यहां दंगाइयों को ताकत दी, जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं, ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है। इंडी गठबंधन वाले भारत में बहुसंख्यक समाज को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के फर्स्ट टाइम मतदाताओं से कहा, 'यहां जो पहली बार मतदाता हैं, उन्हें सपा का 2012 का घोषणा पत्र शायद याद नहीं होगा। 2012 में सपा ने अपने घोषणा पत्र में साफ-साफ लिखा है, जैसे बाबा साहेब अंबेडकर ने दलितों को आरक्षण दिया, वैसा ही आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा। ये संविधान की भावना के खिलाफ है, लेकिन इंडी वालों को इसकी कोई परवाह नहीं।'
इसे भी पढ़ें: Samajwadi Party ने पूर्वांचल को बनाया माफिया का सुरक्षित ठिकाना, Mirzapur में गरजे PM Modi, अखिलेश की पार्टी को खूब सुनाया
पीएम ने आगे कहा, 'चुनाव के दौरान ये (इंडी गठबंधन) मंदिरों में जाने का दिखावा करते हैं, लेकिन 500 साल बाद हमारी सभ्यता, हमारी आस्था का इतना बड़ा पल आया, तो ये राम मंदिर को गालियां देने लगे, उसमें खोट ढूंढने लगे। ये लोग राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हुए। ये लोग लगातार दबाव बना रहे हैं, जैसे शाहबानो का फैसला पलटा, वैसे ही राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला पलटा जाए।'
घोसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " चुनाव के दौरान ये (इंडी गठबंधन) मंदिरों में जाने का दिखावा करते हैं, लेकिन 500 साल बाद हमारी सभ्यता, हमारी आस्था का इतना बड़ा पल आया, तो ये राम मंदिर को गालियां देने लगे, उसमें खोट ढूंढने लगे। ये लोग राम मंदिर बनने से बहुत… pic.twitter.com/bSQY8e7sFa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
अन्य न्यूज़