आकाश विजयवर्गीय मामले में बोले PM मोदी, इस तरह की हरकत बर्दाश्त करने लायक नहीं

pm-narendra-modi-bjp-mla-aakash-vijayvargiya-bat-incident

बिना नाम लिए प्रधानमंत्री ने सख्त टिप्पणी की और कहा कि बेटा चाहे सांसद का हो या मंत्री का हो इस तरह की हरकत बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

नई दिल्ली। इंदौर 3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम अधिकारी को पीटे जाने वाले मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताई है। बिना नाम लिए प्रधानमंत्री ने सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बेटा चाहे सांसद का हो या मंत्री का हो इस तरह की हरकत बर्दाश्त करने लायक नहीं है। इतने में ही प्रधानमंत्री नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि कोई भी घटना जिसमें घमण्ड दिखे, अहंकार दिखे उसे भाजपा में स्वीकार्य नहीं किया जा सकता।

इसे भी पढ़ें: बल्ला कांड पर बोले विजयवर्गीय, मेरा बेटा और निगम प्रशासन दोनों ही कच्चे खिलाड़ी

गौरतलब है कि जर्जर मकान ढहाने गयी इंदौर नगर निगम की टीम के साथ विवाद के दौरान भाजपा के स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शहरी निकाय के एक अफसर को क्रिकेट बैट से पीटा था। जिसके बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि आकाश जमानत पर रिहा हो गए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़