India China Relation | 2020 में भारत-चीन सीमा पर टकराव के बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने पहली द्विपक्षीय बैठक की | BRICS summit

PM Modi Xi
ANI
रेनू तिवारी । Oct 23 2024 6:31PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं। यह बैठक पांच साल बाद हुई और भारत-चीन के बीच हुई घातक झड़प के बाद पहली बैठक थी

कज़ान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं। यह बैठक पांच साल बाद हुई और भारत-चीन के बीच हुई घातक झड़प के बाद पहली बैठक थी, जिसमें कम से कम 20 भारतीय सैनिक मारे गए थे। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्त करने के लिए दोनों पक्षों के बीच समझौते के कुछ दिनों बाद यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी।

इसे भी पढ़ें: Part Time Jobs: पढ़ाई के साथ-साथ कनाडा में करें पार्ट टाइम जॉब, इन जॉब्स को करने से लांखों रुपये मिलेंगे

हालांकि दोनों को कम से कम दो बार संक्षिप्त बातचीत का अवसर मिला था-- पहली बार, नवंबर 2022 में इंडोनेशिया के बाली में G20 शिखर सम्मेलन के इतर और फिर अगस्त 2023 में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान, नेताओं ने कोई अलग बैठक नहीं की थी। संक्षिप्त बातचीत के दौरान, दोनों ने LAC पर सैन्य गतिरोध को हल करने के प्रयासों को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

इसे भी पढ़ें: Video | 'प्राइवेट पार्ट को कैसे टाइट रखें', लड़कियों के लिए Nia Sharma ने वीडिया जारी करके दिया ज्ञान, नाराज फैंस ने लगा दी क्लास

दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देशों - दोनों परमाणु शक्तियां - के बीच संबंध तब से तनावपूर्ण हैं जब से लद्दाख के पश्चिमी हिमालय में बड़े पैमाने पर अनिर्धारित सीमा पर उनके सैनिकों के बीच झड़प हुई थी जिसमें 2020 में 20 भारतीय और चार चीनी सैनिक मारे गए थे। पड़ोसियों ने बर्फीले सीमा पर अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी है, पिछले चार वर्षों में दसियों हज़ार सैनिकों और हथियारों को जोड़ा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़