ट्विटर पर दुनिया के दूसरे सबसे प्रभावशाली शख्स PM मोदी, सचिन का नाम भी सूची में शामिल, जानें पहले नंबर पर कौन?

PM Modi
अभिनय आकाश । Nov 10 2021 1:44PM

पीएम मोदी दूसरे स्थान पर हैं जबकि पहले स्थान पर अमेरिका की गायिका टेलर स्विफ्ट हैं। जबकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी इस सूची में अपनी जगह बनायी है। ब्रांडवाच की इस सूची में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस, निकी मिनाज, बेयॉन्से, लुइस टॉमलिंसन, ब्रूनो मार्स, लियाम पायने को भी शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दूसरे सबसे प्रभावशाली शख्सियत चुने गए हैं। कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी ब्रांडवाच ने साल 2021 के लिए ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है। जिसमें पीएम मोदी दूसरे स्थान पर हैं जबकि पहले स्थान पर अमेरिका की गायिका टेलर स्विफ्ट हैं। जबकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी इस सूची में अपनी जगह बनायी है। सचिन तेंदुलकर को 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में 35वां स्थान प्राप्त हुआ है। तेंडुलकर को अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा,अमेरिकी अभिनेता ड्वेन जानसन और लियोनार्डो डि कैपरियो से ऊपर जगह मिली है। 

निक जोनस समेत ये नाम शामिल 

ब्रांडवाच की इस सूची में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस, निकी मिनाज, बेयॉन्से, लुइस टॉमलिंसन, ब्रूनो मार्स, लियाम पायने और ताकाफुमी होरी को भी शामिल किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सूची में 61 फीसदी पुरुष हैं जबकि 39 फीसदी महिलाएं हैं। वहीं इस सूची में 67 फीसदी लोग अमेरिका से हैं वहीं 13 फीसदी लोग ब्राजील से हैं। 

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के एक साल पूरा होने पर संसद तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान, 28 को मुंबई में होगी महापंचायत

सचिन का नाम इस वजह से सूची में किया गया शामिल

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की ओर से कहा गया है कि सचिन लगातार कमजोर लोगों के लिए आवाज उठाते रहे हैं। इसके अलावा उनके साथी ब्रांड के प्रासंगिक प्रभावशाली अभियानों की वजह से उनकी फैन फॉलोइग काफी ज्यादा बढ़ी है। भारत के पूर्व कप्तान, और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं सचिन अब एक दशक से अधिक समय से यूनिसेफ से जुड़े हुए हैं और उन्हें 2013 में दक्षिण एशिया का राजदूत नियुक्त किया गया था। तेंदुलकर ने  ग्रामीण और शहरी भारत दोनों में स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल में कई पहलों का समर्थन किया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़