Lok Sabha Elections: रविवार को मेरठ से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे PM Modi, NDA के सभी नेता होंगे शामिल
पीएम मोदी की कल मेरठ में होने वाली रैली पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी कल एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है...पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और अपनी सरकार के पिछले 10 साल का लेखा-जोखा बताएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ में एक रैली से करेंगे, जहां भाजपा ने टीवी धारावाहिक 'रामायण' से मशहूर हुए अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कल सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पीएम मोदी की सार्वजनिक रैली की तैयारी चल रही है। पीएम मोदी की कल मेरठ में होने वाली रैली पर डीएम मेरठ का कहना है, ''सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी तैयारियां पूरी हैं।''
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: UP में PM Modi के अलावा इन 5 लोगों पर सबकी नजर, दो केंद्रीय मंत्री भी शामिल
पीएम मोदी की कल मेरठ में होने वाली रैली पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी कल एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है...पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और अपनी सरकार के पिछले 10 साल का लेखा-जोखा बताएंगे। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी का आगमन हमारे लिए खुशी की बात है...पश्चिम से लेकर पूरब तक बीजेपी की लहर है। हम देश में 400 और यूपी में सभी 80 सीटों का लक्ष्य हासिल करेंगे। कल मेरठ में पीएम मोदी की रैली में एनडीए के सभी सहयोगी शामिल होंगे। अपना दल की अनुप्रिया पटेल, आरएलडी के जयन्त चौधरी, सुभासपा के ओपी राजभर और निषाद पार्टी के संजय निषाद।
इसे भी पढ़ें: मोदी ने ऐसा क्या दिखाया? बिल गेट्स भी रह गए हैरान, कोरोना काल में थाली बजवाने और दीये जलाने पर क्या कहा
दूरदर्शन पर प्रसारित हुए लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले और मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने इस शहर के साथ अपने भावनात्मक संबंधों को जाहिर करते हुए बुधवार को कहा कि उनका जन्म मेरठ में हुआ था और उनके जीवन के शुरुआती 17 साल इसी शहर में बीते। गोविल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मैं यहीं (मेरठ में) पैदा हुआ था। मैंने अपना बचपन यहीं बिताया। मेरे जीवन के पहले 17 साल इसी शहर में बीते। मैंने मेरठ में पढ़ाई की। मैं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का छात्र था। उसके बाद मैंने सरकारी इंटर कॉलेज में दाखिला लिया। इस सवाल पर कि अगर वह मेरठ से लोकसभा चुनाव जीत गये तो क्या यहां की जनता को उनके फिर से दर्शन होंगे, गोविल ने कहा कि यह तो समय ही बताएगा।
अन्य न्यूज़