प्रणव मुखर्जी के लिए पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट
आरएसएस के दिवंगत नेता नानाजी देशमुख और दिवंगत गायक भूपेन हजारिका को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हजारिका के गीत-संगीत सारी सीमाएं लांघ जाते हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ वह ऐसी सांस्कृतिक हस्ती हैं जिनकी सर्वत्र प्रशंसा हुई। उनकी समृद्ध कृतियों में मानवीय स्वभाव एवं संवेदनाओं के सभी पहलू हैं।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न से नवाजा जाना राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए उचित सम्मान है। मुखर्जी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्तपतिवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया था। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को और अधिक विकसित बनाने की खातिर कोई कसर नहीं छोड़ने के लिए आपको धन्यवाद।...आपको भारत रत्न लेते हुए देखना सम्मान की बात है... आपने देश के लिए जो कुछ भी किया है, यह उसके लिए उचित सम्मान है।’’
Dear @CitiznMukherjee,
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2019
It was an honour to witness you receiving the Bharat Ratna, a fitting recognition of everything that you have done for the nation.
Thank you for leaving no stone unturned towards making India more developed. pic.twitter.com/R6YNVDtjPF
आरएसएस के दिवंगत नेता नानाजी देशमुख और दिवंगत गायक भूपेन हजारिका को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हजारिका के गीत-संगीत सारी सीमाएं लांघ जाते हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ वह ऐसी सांस्कृतिक हस्ती हैं जिनकी सर्वत्र प्रशंसा हुई। उनकी समृद्ध कृतियों में मानवीय स्वभाव एवं संवेदनाओं के सभी पहलू हैं। (उन्हें मरणोपरांत) भारत रत्न हमारी संस्कृति और संगीत के प्रति उनके योगदान को पहचान देना है।’’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ भारत नानाजी देशमुखजी को श्रद्धांजलि देता है। उन्होंने भारत के गांवों में सुधार लाने एवं अपनी ग्रामीण आबादी की जिंदगी में मजबूती लाने के लिए कई प्रयास किये। वह सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, सरलता और शुचिता के प्रतीक थे। खुशी है कि उन्हें भारत रत्न (मरणोपरांत) मिला।’’
अन्य न्यूज़