पीएम मोदी ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, फिर अहमदाबाद में डाला वोट
तीसरे राउंड में यूपी समेत 15 राज्यों में वोटिंग होनी है। इस राउंड के साथ ही गुजरात, केरल, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम, दादर नागर हवेली और दमन-दीव की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 राज्य एवं 1 केंद्रशासित प्रदेश की 117 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद में वोट डाला। लेकिन वोट डालने से पहले पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन से मिले और पैर छू कर मां का आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ने अपने बेटे को पावागढ़ माताजी की चुनरी भेंट की है। इसे माता का आशीर्वाद कह कर मां ने दिया, साथ ही कंसार खिला कर मुंह मीठा कराया और श्रीफल भेंट किया। मां हीराबेन ने पीएम मोदी को आशीर्वाद स्वरूप 500 रुपये भी दिए। पीएम नरेंद्र मोदी जब भी गुजरात दौरे पर होते हैं तो मां से जरूर मिलते हैं। वह अपनी मां हीराबेन के काफी करीबी हैं।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi met his mother at her residence in Gandhinagar today. He will cast his vote in Ahmedabad, shortly. pic.twitter.com/CUncTSpBTt
— ANI (@ANI) April 23, 2019
मां से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के रानीप में वोट डाला। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौहजूद थे। वोट डालने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट में मतादाताओं से वोट करने की अपील की और कहा, 'तीसरे फेज में रिकॉर्ड नंबर से वोट डाले। आपका वोट बेहद कीमती है जो आने वाले वक्त में देश की दिशा तय करेगा। थोड़ी देर में मैं अहमदाबाद में वोट डालूंगा।'
#WATCH PM Narendra Modi meets his mother Heeraben Modi at her residence in Gandhinagar and takes her blessings. #Gujarat pic.twitter.com/uRGsGX0fcw
— ANI (@ANI) April 23, 2019
तीसरे राउंड में यूपी समेत 15 राज्यों में वोटिंग होनी है। इस राउंड के साथ ही गुजरात, केरल, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम, दादर नागर हवेली और दमन-दीव की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives to cast his vote at polling booth in Nishan Higher Secondary School in Ranip, Ahmedabad; BJP President Amit Shah also present pic.twitter.com/wu3Y5EopRF
— ANI (@ANI) April 23, 2019
अन्य न्यूज़