CAA मोदी की गारंटी है, पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में PM Modi ने कांग्रेस और टीएमसी को बताया 'एक ही सिक्के के दो पहलू'
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में कहा, 'कांग्रेस और टीएमसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ये लोग एक-दूसरे को बंगाल में तो गाली देते हैं, फिर दिल्ली जाकर दोस्ती निभाने लगते हैं। टीएमसी भले अलग चुनाव लड़ने की नाटक कर रही हो, लेकिन ये दिल्ली में इंडी अलायंस के पार्टनर है।'
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मेदिनीपुर का ये माहौल साफ बता रहा है कि पूरा बंगाल विकसित भारत के लिए संकल्प ले चुका है। पूरा बंगाल ये ठान चुका है कि इस बार भी केंद्र में एक मजबूत सरकार बनानी है। इसलिए देश के हर कोने से एक ही आवाज सुनाई दे रही है- फिर एक बार मोदी सरकार।'
बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'टीएमसी लोकतंत्र की लड़ाई हार गई है और इसलिए वे गुंडों की मदद से जीतना चाहती है।' लेकिन, बंगाल के युवाओं, किसी से डरना नहीं। मेदिनीपुर की धरती वीरों और क्रांतिकारियों की धरती है।' उन्होंने आगे कहा, 'बंगाल में टीएमसी आतंकवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और भाई-भतीजावाद का पर्याय है। अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए टीएमसी हिंदू समाज और आस्था का अपमान कर रही है। पश्चिम बंगाल की सीएम के हालिया अपमानजनक बयान से सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता गुस्से में है।'
पीएम मोदी ने कहा, 'टीएमसी के तुष्टीकरण ने बंगाल में जनसांख्यिकी को बिगाड़ दिया है। टीएमसी दूसरे राज्यों से आए लोगों को 'बाहरी' कहती है। हालाँकि, यह अवैध घुसपैठियों को गले लगाता है। घुसपैठिए बंगाल के लिए खतरनाक हैं क्योंकि वे राज्य की जनसांख्यिकी को बिगाड़ रहे हैं। कई हिस्सों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं. घुसपैठिए दलितों और वंचितों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। हमारी बेटियां और बहनें अब सुरक्षित नहीं हैं।'
#WATCH मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "TMC घुसपैठियों का स्वागत करती है लेकिन जो हिंदू अल्पसंख्यक यहां प्रताड़ित होकर आए हैं उनका वह घोर विरोध करती है। मैंने वादा किया था कि मैं इन शरणार्थी परिवारों को नागरिकता दूंगा, ये हमसे उम्मीद लगाए हुए हैं... TMC… pic.twitter.com/gy1QICBAoO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
इसे भी पढ़ें: Bihar के बेतिया में गरजे Amit Shah, जनता को बताया देश में जब एक मजबूत सरकार होती है तो क्या होता है
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'जो अल्पसंख्यक हिंदू भाई-बहन प्रताड़ित होकर के यहां आए हैं उनका टीएमसी घोर विरोध करती है। लेकिन मैंने वादा किया था कि मैं इन शरणार्थी परिवारों को नागरिकता दूंगा। ये हमारे भाई-बहन हैं। लेकिन टीएमसी इनकी मदद का विरोध कर रही है, सीएए का विरोध कर रही है। टीएमसी वाले, कांग्रेस वाले, लेफ्ट वाले... आप सभी लिख कर रख लेना... आप कुछ भी नहीं कर पाओगे। अभी 4 दिन पहले, 300 से ज्यादा शरणार्थियों को नागिरकता देकर के शुभ शुरुआत हो चुकी है। मैं टीएमसी वालों से कहना चाहता हूं कि कान खोलकर सुन लो... CAA मोदी की गारंटी है।'
इसे भी पढ़ें: मुंगारी में Akhilesh Yadav और Rahul Gandhi की संयुक्त रैली, दोनों नेताओं ने सुर से मिलाए सुर, BJP पर साधा निशाना
पीएम ने कहा, 'टीएमसी की साजिशों को रोकने के लिए केंद्र में एक मजबूत और स्थिर भाजपा सरकार जरूरी है। जब तक मोदी केंद्र में हैं, मैं उन्हें उनके गलत इरादों में कामयाब नहीं होने दूंगा। यह मोदी की गारंटी है!' उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस और टीएमसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ये लोग एक-दूसरे को बंगाल में तो गाली देते हैं, फिर दिल्ली जाकर दोस्ती निभाने लगते हैं। टीएमसी भले अलग चुनाव लड़ने की नाटक कर रही हो, लेकिन ये दिल्ली में इंडी अलायंस के पार्टनर है।'
अन्य न्यूज़