PM मोदी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे पैरालंपिक खिलाड़ियों से की बात, दिया जीत का मंत्र
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम टोक्यो ओलंपिक में जा रहे पैरालंपिक खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए हमारे बीच उपस्थित हुए हैं।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे पैरालंपिक खिलाड़ियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने एथलीटों को जीत का मंत्र दिया। इस अवसर पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। वहीं पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों से भी बातचीत की थी।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री से की फोन पर बात, रणनीतिक संबंधों की संभावनाओं पर चर्चा की
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी से बात करके मेरा विश्वास बढ़ गया है कि इस बार पैरालंपिक खेलों में भी भारत नया इतिहास बनाने जा रहा है। मैं सभी खिलाड़ियों और कोच को आपकी सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि नई सोच का भारत आज अपने खिलाड़ियों पर मेडल का दबाव नहीं बनाता है। आपको बस अपना शत-प्रतिशत देना है। पूरी लगन के साथ, कोई भी मानसिक बोझ के बिना, सामने कितना ही मजबूत खिलाड़ी हो, आप पूरी मेहनत से खेलिए।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले दिव्यांगजनों के लिए सुविधा देने को वेलफेयर समझा जाता था। लेकिन आज देश इसे अपना दायित्व मानकर काम कर रहा है। इसलिए, देश की संसद ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम जैसा कानून बनाया, दिव्यांगजनों के अधिकारों को कानूनी सुरक्षा दी।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम टोक्यो ओलंपिक में जा रहे पैरालंपिक खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए हमारे बीच उपस्थित हुए हैं। पीएम के निर्देश पर खेल मंत्रालय ने सुनिश्चित किया कि हमारे खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा सके।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का समय मिलने का इंतजार करेंगे नीतीश कुमार, यह है कारण
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने सात पदक हासिल किए। जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। जिसके बाद अब पैरालंपिक खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीदें जताई जा रही हैं।
यहां सुनिए पूरा संवाद:-
अन्य न्यूज़