PM मोदी ने असम में कोरोना और बाढ़ की स्थिति पर सोनोवाल से की बात, हरमुमकिन मदद का दिया आश्वासन
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में बाढ़ के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है।
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बातचीत की और राज्य में कोविड-19 और बाढ़ के ताजा हालात का जायजा लिया। साथ ही प्रधानमंत्री ने राज्य को बाढ़ और कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी सहायता का आश्वासन भी दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में बाढ़ के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है। ये राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: असम में बाढ़ से तीन और लोगों की मौत, 15 लाख से अधिक प्रभावित
वहीं, गुवाहाटी में जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मोदी ने कहा कि केंद्र चुनौतीपूर्ण हालात से निपटने के लिए असम सरकार के प्रयासों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस बीच, सोनोवाल ने प्रधानमंत्री को राज्य में बाढ़ की गंभीर स्थिति से अवगत कराया, जिसके कारण शुक्रवार तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बाढ़ के कारण फसलों को हुए नुकसान और सामान्य जीवन पर पड़े प्रभाव से भी अवगत कराया। कई जिलों के बाढ़ की चपेट में होने की भी जानकारी उन्हें दी गई।
इसे भी पढ़ें: असम के 33 में से 25 जिले बाढ़ की चपेट में आ गये, अब तक 22 की मौत
वहीं, राज्य में कोविड-19 के हालात को लेकर सोनोवाल ने प्रधानमंत्री को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है, लेकिन राज्य सरकार लोगों को हरसंभव स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। असम में शुक्रवार तक संक्रमण के कुल 9,434 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 6,106 मरीज ठीक हो चुके हैं।
PM @narendramodi has sanctioned ex-gratia of Rs. 2 lakh each for next of kin of persons who lost their lives due to floods in Assam, from PMNRF.
— PMO India (@PMOIndia) July 3, 2020
अन्य न्यूज़