PM Modi ने गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह के बलिदान को याद किया

PM Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज गुड फ्राइडे के दिन हम ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं। इससे हमें करुणा और क्षमा की जो शिक्षा मिलती है, वह और मजबूत हो।’’ ‘गुड फ्राइडे’ ईसाई धर्म के लोगों के लिए पवित्र दिन है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के अवसर पर ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हुए उससे मिलने वाली करुणा और क्षमा की शिक्षा मजबूत होने की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज गुड फ्राइडे के दिन हम ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं। 

इससे हमें करुणा और क्षमा की जो शिक्षा मिलती है, वह और मजबूत हो।’’ ‘गुड फ्राइडे’ ईसाई धर्म के लोगों के लिए पवित्र दिन है। मान्यता है कि इसी दिन ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाया गया था। इस दिन को होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और इस्टर फ्राइडे भी कहा जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़