बिहार की जमीं से विपक्षियों पर बरसे PM मोदी, बोले- MSP तो बहाना है, असल में दलालों को बचाना है

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मंडी और MSP तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है। लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरु हुआ था, तब इन्होंने कैसा भ्रम फैलाया था।

सासाराम। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और विकास की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही बिहार के लोगों ने अपना संदेश दे दिया है, सभी सर्वेक्षण दर्शाते हैं कि राज्य में एनडीए की सरकार बनी रहेगी। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना महामारी के बीच विधान परिषद चुनाव, मतदान प्रतिशत में चार फीसदी की हुई वृद्धि 

PM मोदी ने पासवान को दी श्रद्धाजंलि

उन्होंने कहा कि साथियों हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है, जिन्होंने यहां के लोगों की दशकों तक सेवा की है। मेरे करीबी मित्र और गरीबों, दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले और आखिरी समय तक मेरे साथ रहने वाले रामविलास पासवान जी को मैं श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि बाबू रघुवंश प्रसाद सिंह जी ने भी गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर काम किया। वो भी अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं उन्हें भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

NDA सरकार ने किया है काम

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बिहार के लोगों को इतनी बड़ी आपदा का डटकर मुकाबला करने के लिए बधाई देना चाहता हूं। कोरोना से बचने के लिए तेजी से जो फैसले लिए गए हैं, जिस तरह बिहार के लोगों ने काम किया, नीतीश जी के लोगों ने, एनडीए सरकार ने काम किया उसके नतीजे आज दिख रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर खुलवाने के लिए ऊर्जा मंत्री ने CM योगी को लिखा पत्र, 19 अक्टूबर को करा दिया गया था पुनः बंद 

उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े अमीर देशों की हालत किसी से छिपी नहीं है। अगर बिहार में तेजी से काम न हुआ होता तो ये महामारी न जाने कितने साथियों की, हमारे परिवारजनों की जान ले लेती, कितना बड़ा हाहाकार मचता, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।

विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने मन बना लिया है, ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे। इसी बीच उन्होंने नौकरियों का जिक्र करते हुए कहा कि जिन लोगों ने सरकारी नियुक्तियों के लिए बिहार के नौजवानों से लाखों की रिश्वत खाई, वो फिर बढ़ते हुए बिहार को ललचाई नजरों से देख रहे हैं। आज बिहार में पीढ़ी भले बदल गई हो, लेकिन बिहार के नौजवानों को ये याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे ? 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी का आशीर्वाद लेकर कहीं लालू की शरण में न चले जाएं नीतीश: चिराग पासवान 

डबल इंजन की सरकार में हुआ ज्यादा काम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद जितने समय बिहार को डबल इंजन की ताकत मिली, राज्य के विकास के लिए और ज्यादा काम हुआ है। राज्य को जो प्रधानमंत्री पैकेज मिला था, उसपर काम की रफ्तार भी तेज गति से आगे बढ़ रही है।

विपक्षियों पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग देश के हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हैं। देश ने किसानों को बिचौलियों और दलालों से मुक्ति दिलाने का फैसला लिया तो ये बिचौलियों और दलालों के पक्ष में खुलकर मैदान में हैं। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश सरकार ने अधिकांश वादे पूरे किये, NDA सरकार बिहार के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प: राजनाथ सिंह 

उन्होंने कहा कि मंडी और MSP तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है। लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरु हुआ था, तब इन्होंने कैसा भ्रम फैलाया था। जब राफेल विमानों को खरीदा गया, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे।

यहां सुनें पूरा भाषण:  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़