बिहार में कोरोना महामारी के बीच विधान परिषद चुनाव, मतदान प्रतिशत में चार फीसदी की हुई वृद्धि

Bihar MLC

एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव के लिए आयोग के निर्देशों का पालन किया गया’’ वर्ष 2014 में समग्र मतदान प्रतिशत 56.33 था जो बढ़कर 60.58 प्रतिशत हो गया।

पटना। चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार में विधान परिषद के चार स्नातक और उतने ही शिक्षक निर्वाचन क्षत्रों के लिए बृहस्पतिवार को मतदान हुआ जिसमें बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने वोट डाले। बिहार के कुल 38 जिलों में से 30 जिलों में 976 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। आयोग ने कहा कि राज्य में महामारी के दौरान यह पहला बड़ा चुनाव था। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 4.06 लाख और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 40,631 है। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश सरकार ने अधिकांश वादे पूरे किये, NDA सरकार बिहार के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प: राजनाथ सिंह 

एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव के लिए आयोग के निर्देशों का पालन किया गया’’ वर्ष 2014 में समग्र मतदान प्रतिशत 56.33 था जो बढ़कर 60.58 प्रतिशत हो गया। इसमें चार फीसदी की वृद्धि हुई है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मामले में यह वृद्धि 64 प्रतिशत से बढ़कर 72.5 प्रतिशत हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़