राजकोट के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, PM मोदी ने जताया दुख, जख्मियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

Narendra Modi

प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री के हवाले से ट्वीट किया कि राजकोट में अस्पताल में आग लगने से हुई जनहानि से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजकोट के एक अस्पताल में आग लगने से हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव सहायता करेगा। गुजरात के राजकोट शहर में बृहस्पतिवार देर रात निर्दिष्ट कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से पांच मरीजों की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: राजकोट के कोविड अस्पताल में लगी आग, पांच कोरोना मरीजों की मौत 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री के हवाले से ट्वीट किया कि राजकोट में अस्पताल में आग लगने से हुई जनहानि से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़