किसानों के मुद्दे पर 8 फरवरी को राज्यसभा में PM मोदी दे सकते हैं जवाब

PM Modi
अभिनय आकाश । Feb 5 2021 6:12PM

एम मोदी राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर 8 फरवरी यानी सोमवार को जवाब दे सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी किसानों से जुड़े मुद्दे पर हर सवालों का जवाब देंगे। पीएम मोदी का संबोधन सुबह साड़े 10 बजे के करीब राज्यसभा में होने की संभावना है।

संसद का बजट सत्र जनवरी की 29 तारीख से शुरू हो गया। भारी हंगामें के बीच राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही जारी है। आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर राज्यसभा में जमकर निशाना साधा। लेकिन कृषि कानूनों को लेकर देश के प्रधानमंत्री संसद में क्या बोलते हैं इसको लेकर देश-दुनिया की निगाहें हैं। खबरों के अनुसार पीएम मोदी राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर 8 फरवरी यानी सोमवार को जवाब दे सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी किसानों से जुड़े मुद्दे पर हर सवालों का जवाब देंगे। पीएम मोदी का संबोधन सुबह साड़े 10 बजे के करीब राज्यसभा में होने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: किसानों के मुद्दे पर लोकसभा में फिर हुआ हंगामा, जानिए संसद में दिनभर क्या कुछ हुआ

 बजट सत्र में तीनों कृषि कानूनों की वजह से विपक्ष का हंगामा जारी है। ऐसे में सदन को कई बार स्थगित भी करना पड़ा। ऐसे में जब पीएम मोदी बोलते हैं तो सारा देश दम साध कर उन्हें सुनता है। खास संवाद शैली और वाकपटुता से विरोधियों को चित करने की कला में महासरत रखने वाले पीएम मोदी के संबोधन का हर किसी को इतंजार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़