Karnataka Elections में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए PM Modi, JP Nadda ने की अपील, जनता से कहा घरों से निकलकर करें मतदान
कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। इसके अलावा पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट, त्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों, ओडिशा और मेघालय की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जिसके लिए पीएम मोदी ने जनता से मतदान करने की अपील की है।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कर्नाटक के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वालों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को समृद्ध करने का आग्रह करता हूं।’’
Urging the people of Karnataka, particularly young and first time voters to vote in large numbers and enrich the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2023
प्रधानमंत्री ने पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के साथ ही उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों, ओडिशा और मेघालय की एक-एक विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भी लोगों से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।
There are by-polls happening for a Parliamentary seat in Punjab and for Assembly seats in Meghalaya, Odisha and UP. Urging voters in those constituencies to exercise their franchise in large numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2023
कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक की जनता से सुशासन, विकास और समृद्धि के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मतदान के दिन, मैं कर्नाटक के हमारे बहनों और भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे राज्य में सुशासन, विकास और समृद्धि के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट एक जन-समर्थक और प्रगति समर्थक सरकार सुनिश्चित कर सकता है जो राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाना जारी रखेगी।’’
On voting day, I urge our sisters and brothers of Karnataka to come out in large numbers to vote for good governance, development and prosperity in the state. Your one vote can ensure a pro-people and pro-progress govt that will continue to take the state to newer heights.
— Amit Shah (@AmitShah) May 10, 2023
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी कर्नाटक की जनता से अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील की। नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कर्नाटक के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव कर्नाटक का भविष्य तय करने के लिए महत्वपूर्ण है, और मैं आप सभी से एक ऐसी सरकार बनाने की अपील करता हूं जो राज्य की प्रगति को जारी रखे और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हो।’’ कर्नाटक में 224 विधानसभा सीट हैं जहां 5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। इनमें से 2.66 करोड़ पुरुष और 2.63 करोड़ महिलाएं हैं। मतगणना 13 मई को होगी।I urge all the voters in Karnataka to participate in the festival of democracy in maximum numbers.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 10, 2023
This election is crucial in deciding the future of Karnataka, and I appeal to all of you to form a government that keeps the progress of the state in continuation and is committed…
अन्य न्यूज़