PM Modi का बड़ा बयान, कांग्रेस शासित कर्नाटक-हिमाचल में लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे

PM Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Apr 14 2025 3:58PM

यमुनानगर के कैल गांव में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की अल्ट्रा-क्रिटिकल आधुनिक इकाई की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा में “भाजपा की डबल इंजन सरकार की डबल स्पीड” देखी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि 2014 से पहले जब कांग्रेस सत्ता में थी तो ब्लैकआउट होते थे, लेकिन पिछले दशक में भारत का उत्पादन दोगुना हो गया है और वह बिजली का निर्यात कर रहा है।

यमुनानगर के कैल गांव में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की अल्ट्रा-क्रिटिकल आधुनिक इकाई की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा में “भाजपा की डबल इंजन सरकार की डबल स्पीड” देखी जा रही है। इस परियोजना का निर्माण भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा ₹7272.06 करोड़ की लागत से किया जाएगा। हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPGCL) ने कहा कि कुल परियोजना लागत ₹8469.12 करोड़ है।

मोदी ने कहा, "कांग्रेस मॉडल पूरी तरह झूठ साबित हुआ है क्योंकि यह केवल सत्ता (जीतने) पर केंद्रित है। भाजपा मॉडल सत्य पर आधारित है।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस शासित राज्यों में लोगों को धोखा दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में लोग परेशान हैं क्योंकि सभी विकास कार्य ठप हैं, जबकि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के तहत बिजली से लेकर दूध तक सब कुछ महंगा हो रहा है।"

233 एकड़ में फैली और लगभग 8,470 करोड़ रुपये की लागत वाली थर्मल पावर यूनिट के मार्च 2029 तक चालू होने की उम्मीद है। इससे हरियाणा की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को काफी बढ़ावा मिलेगा और पूरे राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। गोबरधन (गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन) के विजन को आगे बढ़ाते हुए, मोदी ने मुकरबपुर में एक संपीड़ित बायोगैस संयंत्र की आधारशिला रखी। 2027 तक पूरा होने वाले इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी और यह जैविक अपशिष्ट प्रबंधन में मदद करेगा, साथ ही स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देगा। हैदराबाद के केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास कई एकड़ में पेड़ों को गिराने के लिए तेलंगाना सरकार को देशव्यापी आलोचना का सामना करने के कुछ दिनों बाद, मोदी ने कहा: "वे (कांग्रेस सरकार) जंगलों को साफ करने में व्यस्त हैं, जबकि भाजपा सरकार अक्षय ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए बायोगैस संयंत्र बना रही है।"

मोदी ने भारतमाला परियोजना के तहत करीब 1,070 करोड़ रुपये की लागत से 14.4 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी बाईपास प्रोजेक्ट का डिजिटल उद्घाटन किया। इस बाईपास से रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी, दिल्ली-नारनौल की यात्रा का समय एक घंटे कम होगा और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। 

अपने 25 मिनट के भाषण के दौरान पीएम ने केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकारों की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस पार्टी को भी घेरा। मोदी ने कहा कि उनके लिए राजनीति सेवा का मार्ग है, इसलिए 'बीजेपी जो कहती है, वो करती है', जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस और उसके शासित राज्यों ने जनता के साथ विश्वासघात किया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज, कृष्ण लाल पंवार और श्याम सिंह राणा, सांसद नवीन जिंदल, रेखा शर्मा और राम चंदर जांगड़ा शामिल थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़