Covid-19: कोरोना को लेकर PM Modi ने की बड़ी बैठक, हालात और तैयारियों की हुई समीक्षा
प्रधानमंत्री मोदी की इस बैठक में कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।
देश के कई हिस्सों में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में एक बड़ी बैठक की है। इस बैठक में कोरोना वायरस से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की गई है। प्रधानमंत्री मोदी की इस बैठक में कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।
इसे भी पढ़ें: Kerala में फिर पैर पसार रहा Covid 19, सभी जिलों में सतर्कता बरतने के दिए गए निर्देश
प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 की स्थिति और जनस्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा बैठक में सावधानी, सतर्कता बरतने की सलाह दी। बयान में बताया गया कि समीक्षा बैठक में, प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयोगशाला निगरानी बढ़ाने, गंभीर घातक श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के सभी मामलों की जांच करने और जीनोम अनुक्रमण को तेज करने का आह्वान किया। पीएम मोदी को इन्फ्लूएंजा की स्थिति से अवगत कराया गया, विशेष रूप से पिछले कुछ महीनों में एच1एन1 और एच3एन2 के मामलों की अधिक संख्या के संबंध में।
इसे भी पढ़ें: Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच इस राज्य में जारी किया गया अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने कही बड़ी बात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 1,134 नये मामले दर्ज किये गये हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पहुंच गयी है। सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से पांच लोगों की मौत होने के साथ मृतक संख्या 5,30,813 हो गयी है। दैनिक संक्रमण दर 1.09 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.98 प्रतिशत दर्ज की गयी।
अन्य न्यूज़